कचरा खाली खेतों में फेंककर आग लगा रहे नगर निगम कर्मी
भोपाल. शहर की सफाई की जिम्मेदारी जिन कर्मचारियों पर रहती है, उनकी ही लापरवाही से शहर में नए कचराघर बनते जा रहे हैं। विदिशा रोड पर स्थित रासलाखेड़ी इलाके में नगर निगम के कर्मचारी नागरिकों के घरों से कचरा एकत्र करने के बाद उसे कचरा स्टेशन ले जाने के बजाए सड़क के किनारे फेंककर चले जा रहे हैं। समाजसेवी अशफाक खान बताते हैं कि खाली खेतों में कचरे के ढेर बन गए हैं। शिकायत करने पर कचरा उठाकर ले जाने के बजाए ढेरों में वहीं आग लगा देते हैं। इस इलाके के रहवासियों ने सालों तक भानपुर खंती की बदबू और वहां लगने वाली आग से आने वाले धुंए का दर्द भोगा है, वह खंती जैसे-तैसे गई तो यह कई छोटी-छोटी खंतियां तैयार होने लगी हैं।
रिक्शे पर कचरा एकत्र करने वाले पूरे इलाके से घर-घर से कचरा लेते तो हैं, लेकिन उसे कचरा स्टेशन नहीं ले जाते हैं। नियमानुसार वहां ले जाकर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करना चाहिए लेकिन ऐसा करने के बजाए इलाके के खाली प्लाट, खेतों में में फेंकते जाते हैं। रासलाखेड़ी नगर निगम के वार्ड 76 में आता है। पार्षद को भी कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। ऐसे में कचरे की नई खंतियां बन जाती है, करने पर आग लगा दी जाती है जिससे जो जहरीला धुंआ फैलता है उससे आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kMrure
via
No comments