अब जनता की बारी: CRPF की 84 कंपनियां तैनात, 10 हजार पुलिस अधिकारियो की ड्यूटी - Web India Live

Breaking News

अब जनता की बारी: CRPF की 84 कंपनियां तैनात, 10 हजार पुलिस अधिकारियो की ड्यूटी

भोपाल. प्रदेश में 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। मतदान 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पन्न होगा। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरूण कुमार तोमर ने बताया कि 3 नवंबर को पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान सम्पन्न कराया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल की 84 कंपनियां तैनात की गई हैं। दो हजार 500 एसएएफ के जवान, 10 हजार जिला पुलिस बल, 7 हजार होमगार्ड एवं 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। उनके लिए मतदान केन्द्रों पर सहायक एवं व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है। कुल 3 हजार 38 क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं 358 वल्नरेबल हेमलेट्स चिन्हित किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर नजर रखने, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुरक्षित मतदान के लिए 250 उड़नदस्ते, 173 एसएसटी एवं 293 पुलिस के नाकों की व्यवस्था की गई हैं।

पुलिस द्वारा अब तक एक हजार 493 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। एक लाख 52 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा कराये गये हैं। आठ हजार 730 गैर जमानती वारंट तामील कराये गये हैं। साथ ही 21 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सामग्रियों एवं नकदी की जब्ती की गई हैं। आने-जाने वाले वाहनों की विशेष निगरानी रखी जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kSd2hh
via

No comments