कल से जनशताब्दी में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, कोच के साथ नंबर भी बदले, यहां करें चेक - Web India Live

Breaking News

कल से जनशताब्दी में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, कोच के साथ नंबर भी बदले, यहां करें चेक

भोपाल। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। जी हां रेलवे विभाग ने हबीबगंज- जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस (Habibganj-Jabalpur Jan-Shatabdi) में साइड लोअर बर्थ में बड़ा बदलाव किया है। अब साइड लोअर बर्थ वाले यात्रियों का सफर और आरामदायक हो जाएगा। रेलवे अब नए एलएचबी कोच (LHB coaches) लगा देगा। जानकारी के लिए बता दें कि ये कोच जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक के सहयोग से बनाए गए हैं।

special train

हबीबगंज- जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस में गुरुवार से लिंक हॉफमैन बुश यानी एलएचबी कोच की रैक लगेगी। इनके ट्रेन नंबर भी बदले रहेंगे। इस बारे में रेलवे ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अब हबीबगंज-जबलपुर स्पेशल ट्रेन (02061) के स्थान पर ऑल्टरनेटिव नंबर (12061) से 18 कोच के साथ गुरुवार को चलाई जाएगी।

18 कोच के साथ चलाई जाएगी ट्रेन

वहीं जबलपुर- हबीबगंज ट्रेन (02062) ऑल्टरनेटिव नंबर (12062) के साथ शुक्रवार को 18 कोच के साथ चलाई जाएगी। यह कोच साधारण कोचों की तुलना में ज्यादा आरामदायक होते हैं। वहीं हबीबगंज स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली भोपाल एक्सप्रेस को एक जनवरी से नए एलएचबी कोचों के साथ चलाया जाएगा। इसके लिए 45 कोच मिले हैं।

electric_train.jpg

एक रैक में 22 नए कोच लगेंगे। इसमें जिन यात्रियों की साइड लोअर बर्थ होगी उन्हें दो विकल्प मिलेंगे। यात्री बैठकर सफर करते समय अतिरिक्त गद्दीदार स्लाइडिंग बर्थ को हटा सकेंगे। उसे हटाकर रखने के लिए कोच की दीवार के पास ही अतिरिक्त जगह दी गई है। यह ट्रेन अभी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) चेन्न्ई द्वारा तैयार किए गए कोचों से चल रही है, जो सालों पुराने हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mLdjTn
via

No comments