छंटने लगे हैं बादल, अब 14 जनवरी के बाद इन जगहों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड - Web India Live

Breaking News

छंटने लगे हैं बादल, अब 14 जनवरी के बाद इन जगहों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में मौसम (weather forecast) का मिजाज बदल रहा है। अब बादलों (weather update) के छंटने का दौर शुरु हो गया है। वहीं कई जगहों पर कोहरा घना हो रहा है। बात राजधानी भोपाल की करें तो शहर में सोमवार को लगातार 5वें दिन भी कोहरा छाया। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ। यहां पर साढ़े चार घंटे विजिबिलिटी 1000 मीटर से कम रही। कोहरे के कारण दिन के तापमान में सिर्फ 0.7 डिग्री और रात के तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई।

Weather news : बादल और कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन

न्यूनतम तापमान में आई कमी

वहीं अब बादल छंटने के कारण 22 जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे के दौरान छिंदवाड़ा में 1.4, दमोह में 1.7, खजुराहो में पांच, मंडला में दो, नरसिंहपुर में तीन, नौगांव में 4.4, सतना में 3.5, सीधी में 2.4, टीकमगढ़ में 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान में कमी आई है।

weather_6289040_835x547-m_6370901_835x547-m.jpg

अब बढ़ेगी ठंड

विभाग का कहना है कि दो दिन तक मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन हल्की (गुलाबी) ठंड बरकरार रहेगी। 14 जनवरी के बाद से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार भी है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आगामी दो दिन में रात और दिन के पारे में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दतिया में रिकॉर्ड किया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MNGpFi
via

No comments