एमपी के 18 जिलों में बर्ड फ्लू, दतिया में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धारा 144 लागू - Web India Live

Breaking News

एमपी के 18 जिलों में बर्ड फ्लू, दतिया में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धारा 144 लागू

भोपाल. मध्यप्रदेश में लगातार स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 18 जिलों में अब तक स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कहा है कि भारत शासन द्वारा जारी एडवाईजरी के अनुसार प्रदेश में बर्ड-फ्लू की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुसार प्रदेश के जल स्त्रोतों, पक्षी स्थलों, चिड़ियाघरों आदि स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मृत पक्षी की सूचना पर तुरंत सेम्पल इकट्ठा कर भोपाल लैब को भेजा जा रहा है।

18 जिलों तक पहुंचा बर्ड फ्लू
प्रदेश में 18 जिलों इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन, खण्डवा, खरगौन, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, अशोक नगर, दतिया और बड़वानी कौओं और जंगली पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।

1500 कोओं की मौत
प्रदेश के 41 जिलों से लगभग 1500 कौओं और जंगली पक्षियों के मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला को विभिन्न जिलों से अब-तक 334 सेम्पल जांच के लिये भेजे जा चुके हैं।

दतिया में धारा 144 लागू
दतिया जिले में फ्लू की पुष्टि होने के बाद एतिहात दौर पर धारा 144 लगा दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39nlOzj
via

No comments