1 फरवरी से ज्यादा कैपेसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, जारी की गई नई गाइडलाइन - Web India Live

Breaking News

1 फरवरी से ज्यादा कैपेसिटी के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, जारी की गई नई गाइडलाइन

भोपाल। बीते महीने से कोरोना वायरस (coronavirus) के नए मामलों में प्रितिदिन कमी आ रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न गतिविधियों को बहाल करने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक, अब मध्य प्रदेश में मल्टीप्लेक्स व सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल 1 फरवरी से ज्यादा कैपेसिटी के साथ खुल जाएंगे। साथ ही स्वीमिंग पूल को सभी के लिए खोलने की अनुमति दे दी गई है।

2020-10-13t111214z1777738378rc2nhj9yg4vrrtrmadp3health-coronavirus-india-entertainmentad4collayout-901918-1602729004.jpg

इस बारे में सरकार ने कहा कि अब सिनेमा हॉल और थिएटर ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे। इससे पहले इन्हें 50% कैपेसिटी के साथ ही खोला जा सकता था। इसके अलावा स्विमिंग पूल में अब सभी को जाने की इजाजत होगी। इससे पहले केवल खिलाड़ियों को ही इसके इस्तेमाल की इजाजत दी गई थी।

यह नया दिशा-निर्देश एक फरवरी से लागू होगा। इसके मुताबिक राज्यों के भीतर या एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। इसके लिए किसी तरह की अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं होगी। निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर कुछ को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति दी गयी है और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का भी पालन करना होगा। सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक जमावड़े को हॉल में अधिकतम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की पहले ही अनुमति दी जा चुकी है. बंद जगहों पर 200 लोगों तक की अनुमति होगी।

925549-cinema.jpg

ये भी जानें

- भोपाल में हैं 36 स्क्रीन
-10 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर
-2 मिनिप्लेक्स में 4 स्क्रीन
-5 मल्टीप्लेक्स में 22 स्क्रीन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iQokCA
via

No comments