भोपाल के तीन केंद्रों पर आज होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन, 25-25 हेल्थ वर्कर बुलाए जाएंगे - Web India Live

Breaking News

भोपाल के तीन केंद्रों पर आज होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन, 25-25 हेल्थ वर्कर बुलाए जाएंगे

भोपाल. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार की गई वैक्सीन का आज से देशभर में ड्राय रन होगा। देश के अलग-अलग शहरों में ड्राय रन के लिए अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन कर लिया गया है और विशेष व्यवस्था भी की गई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे ड्राय रन किया जाएगा। इसके लिए तीन केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, कोलार के जेके अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएमएचसी) गांधी नगर शामिल हैं।

25 लोगों को बुलाया जाएगा
भोपाल में तीन केन्द्रों पर होने वाली कोरोना टीके की ड्राय रन को लेकर स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल ने जेपी अस्पताल में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डॉ. गोयल ने कहा कि शनिवार को होने वाला ड्राय रन असली टीकाकरण कार्यक्रम का एक हिस्सा है। टीका के भंडारण के संबंध में भी जिला टीकाकरण अधिकारी से सवाल किए और व्यवस्था को समझा। उन्होंने बताया कि दो घंटे के ड्राय रन के दौरान एक केन्द्र पर 25 हितग्राहियों को ही छद्म टीका लगाया जाएगा और इस दौरान ठीक उसी तरह से प्रक्रिया पूरी की जाएगी जिस तरह से असली टीकाकरण के दौरान पूरी की जानी है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार ने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा दर्ज है और उसी की मदद से SMS के जरिए स्वास्थ्यकर्मियों को वेकशीनेशन सेंटर बुलाया जाएगा। इस एसएमएस में टीका लगाने का समय भी बताया जाएगा और फिर केन्द्र पर पहुंचने पर उन्हें पहले वेटिंग रूप में बैठाया जाएगा फिर पहचान पत्र का वेरीफिकेशन होगा और इसके बाद टीका लगाया जाएगा। टीका लगने के आधे घंटे बाद तक कक्ष में बैठाया जाएगा और इसी दौरान उनके पास एक और मैसेज पहुंचेगा जिसमें सफलतापूर्वक टीका लगाए जाने की जानकारी दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X4sixa
via

No comments