कृषि मंत्री की किसानों से अपील: पहले खाते में जमा करवाएं पैसे बाद में व्यापारियों को दें उपज - Web India Live

Breaking News

कृषि मंत्री की किसानों से अपील: पहले खाते में जमा करवाएं पैसे बाद में व्यापारियों को दें उपज

भोपाल. मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी उपज व्यापारियों को देने के पहले राशि अपने खाते में जमा करवायें। उन्होंने हरदा के कृषकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले देवास के व्यापारियों के विरुद्ध की गई त्वरित कार्यवाही पर हरदा और देवास प्रशासन की तारीफ की है।

मंत्री पटेल ने कहा है कि व्यापारियों को उपज बेचने के पहले किसानों को उसका मूल्य अपने खाते में जमा करा लेना चाहिये। यदि कोई व्यापारी राशि एडवांस देने में आनाकानी करता है, तो उसे अपनी उपज हरगिज न बेचें। राशि प्राप्त होने के बाद ही व्यापारियों को उपज ले जाने दें। इससे कृषक अनावश्यक परेशानी से बच सकेंगे। मंत्री पटेल ने हरदा के 11 कृषकों द्वारा देवास के खातेगाँव के व्यापारी के विरुद्ध एक करोड़ 70 लाख का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत पर की गई त्वरित कार्यवाही के लिये हरदा एवं देवास जिला प्रशासन की सराहना की।

मंत्री पटेल ने कहा है कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वाला कितना भी बड़ा रसूखदार क्यों न हो, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hEaVNd
via

No comments