38 हजार 663 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण: भोपाल पिछड़ा इंदौर सबसे आगे, 6 जिलों में 50 फीसदी से कम उपस्थिति - Web India Live

Breaking News

38 हजार 663 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण: भोपाल पिछड़ा इंदौर सबसे आगे, 6 जिलों में 50 फीसदी से कम उपस्थिति

भोपाल. कोरोना की वैक्सीन कब आएगी 2020 का ये सबसे बड़ा सवाल था लेकिन अब कोरोना वायरस के खात्मे के लिए आई वैक्सीन के प्रति हेल्थ वर्करों में उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के मामले में इंदौर के स्वास्थ्यकर्मी सबसे आगे हैं।

इस सप्ताह हुए तीन दिनों में वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा इंदौर के स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रही है, जितने लोगों को मैसेज कर वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था, उसमें से औसत 90 फीसदी लोग केन्द्रों पर पहुंचे हैं। 20 जनवरी को इंदौर, छतरपुर, सागर और शिवपुरी में सौ फीसदी लोगों ने वैक्सीनेशन कराया था। इन जिलों में जितने लोगों को बुलाया गया था वे सभी केन्द्रों पर उपस्थित हुए हैं। तीन दिनों में प्रदेश के 150 केन्द्रों पर करीब 45 हजार लोगों को बुलाया गया है।

पहले दिन यानी कि 16 जनवरी को 9543 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। दूसरे दिन करीब 8955 लोगों ने दिया गया था। तीसरे दिन 9596 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। 20 जनवरी से दो केन्द्रों को कम कर दिया गया। वैक्सीनेशन के दो दिन पहले तक प्रदेश में 300 से अधिक केन्द्र बनाए गए थे। इसके एक दिन पहले संख्या 250 और फिर वैक्सीनेशन के दिन संख्या 150 कर दी गई। भोपाल सहित 40 फीसदी केन्द्रों पर सिर्फ 50 फीसदी उपस्थिति रही है।

भोपाल में ज्यादा केन्द्र आए महज 52 फीसदी
वैक्सिनेशन के सबसे ज्यादा 12 केन्द्र भोपाल में हैं। सभी केन्द्रों में हर दिन 12-12 सौ लोगों को बुलाया, जबकि सिर्फ 600 से लेकर 650 के आस पास ही स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे हैं। 20 जनवरी को जबलपुर में 68 प्रतिशत उपस्थिति रही। गुना, होशंगाबाद, डिंडोरी में 90 फीसदी तो मुरैना, सिवनी, धार और बालाघाट में 80 फीसदी हेल्थ वर्कर ही उपस्थिति रहे।

6 जिलों में 50 फीसदी से कम रही उपस्थिति
20 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार बैतूल, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, नीमच, राजगढ़, शहडोल और उमरिया जिले में 50 फीसदी से कम वैक्सीनेशन हुआ। टीकाकरण सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को किया जा रहा है। बाकी दिनों में नियमित टीकाकरण किए जाएंगे। आने वाले 2 सप्ताह में 450 केन्द्रों पर टीकाकरण होगा।

अब तक 38 हजार लोगों को लगा टीका
मध्यप्रदेश के हेल्थ विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में 38 हजार 663 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c5K6B0
via

No comments