किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस, कमलनाथ समेत कई सीनियर नेता होंगे शामिल
भोपाल. किसानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव करेगी। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी के कई सीनियर और पूर्व मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सूत्रों के अनुसार, भोपाल के आसपास के जिलों रायसेन, सीहोर, विदिशा से लोगों को लाने और ले जाने की व्यवस्था पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री करेंगे। दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने राजभवन के घेराव में लोगों से शामिल होने की अपील की है।
क्या है कार्यक्रम
कमलनाथ ने अपने ट्विटर पर विधानसभा घेराव का कार्यक्रम भी जारी किया है। 11.30 बजे पार्टी के सीनियर नेता और कार्यकर्ता जवाहर चौक पर इकट्ठा होंगे उसके बाद राजभवन का घेराव करने के लिए कूच करेंगे।
किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि जब तक किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं करती, तब तक वो अपना आंदोलन जारी रखेगी। वहीं, कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने केंद्र सरकार के फिलहाल कृषि कानून लागू नहीं करने के आश्वासन को किसानों की आंशिक जीत बताया है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में अपने आंदोलन को जारी रखेगी।
पार्टी के सीनियर नेता भी होंगे शामिल
सुबह 11.30 बजे पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक, पूर्व मंत्री एवं स्थानीय पदाधिकारी जवाहर चौक पर जमा होंगे एवं रैली की शक्ल में राजभवन का घेराव करने के लिए रवाना होंगे। जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा पर गलत बयान बाजी, निरंकुश पुलिस प्रशासन सहित अनेक मुद्दों पर जनता परेशान हैं, जबकि शिवराज सरकार के मंत्री बयान बाजी में व्यस्त रहते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि राजभवन का घेराव करने के लिए सभी जिलों से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भोपाल पहुंच रहे हैं।
रूट भी रहेगा डायवर्ट
कांग्रेस के प्रदर्शन एवं संभावित हंगामे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जवाहर चौक एवं राजभवन जाने वाले रास्तों पर शनिवार को रूट डायवर्ट किया है। सुबह 11 बजे से रोशनपुरा से डिपो चौराहा की ओर जाने वाले वाहन अपेक्स बैंक माता मंदिर पीएनटी होते हुए डिपो चौराहा की ओर जा सकेंगे। वहीं, रोशनपुरा से जवाहर चौक जाने के लिए वाहन बाणगंगा से होटल पलाश एवं 12 दफ्तर होकर जवाहर चौक आस्था अस्पताल तक पहुंच सकेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3abIUcP
via
No comments