तेल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि: पेट्रोल 93.58 और डीजल के रेट 83.82 रुपए प्रति लीटर - Web India Live

Breaking News

तेल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि: पेट्रोल 93.58 और डीजल के रेट 83.82 रुपए प्रति लीटर

भोपाल. साल 2021 के पहले महीने में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है। मध्यप्रदेश में शनिवार को पेट्रोल के दामों में 27 पैसे की वृद्धि हुई। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल की कीमतें 93 रुपए के पार पहुंच गई हैं। इंदौर में पेट्रोल 93.65 और डीजल 83.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है जबकि राजधानी भोपाल में भी पेट्रोल की कीमतें 93 रुपए लीटर हो गई हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भोपाल में आज पेट्रोल 93.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं आज डीजल के दाम 83.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। इससे पहले भोपाल में आखिरी बार 22 जनवरी, 2021 को डीजल की कीमतों में .26 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी।

इस महीने 2 रुपए बढ़े दाम
भोपाल में इस माह में पेट्रोल के दाम 2.12 रुपए और डीजल के 2.18 रुपए बढ़ गए हैं। शनिवार को पेट्रोल 27 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके बाद पेट्रोल 93.58 रुपए प्रति लीटर बिका। ऐसे ही डीजल 83.82 रुपए प्रति लीटर के दाम बिका।

कांग्रेस का हमला
पेट्रोल औऱ डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलाा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा- झूठे वादे और जुमले सुनाकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद रोज़ पेट्रोल एवं डीज़ल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं। शिवराज जी, आप डीज़ल और पेट्रोल पर देश में सबसे ज़्यादा टैक्स लेते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c38WBq
via

No comments