गणतंत्र दिवस: भोपाल नहीं रीवा में ध्वजारोहण करेंगे सीएम, जानिए कौन मंत्री किस जिले के कार्यक्रम में होगा शामिल
भोपाल. गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजधानी भोपाल में नहीं बल्कि रीवा जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। मंत्री-परिषद के सदस्य जिला मुख्यालयों पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
कौन मंत्री किस जिले के कार्यक्रम में होगा शामिल
डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया, गोपाल भार्गव सागर, तुलसीराम सिलावट इंदौर, कुंवर विजय शाह खंडवा, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर, यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, भूपेन्द्र सिंह जबलपुर, मीना सिंह मांडवे उमरिया, कमल पटेल हरदा, गोविन्द सिंह राजपूत छिंदवाड़ा, बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना, विश्वास कैलाश सारंग सीहोर, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया गुना, प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर, प्रेम सिंह पटेल बड़वानी, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, उषा ठाकुर होशंगाबाद, अरविंद भदौरिया भिंड, डॉ. मोहन यादव उज्जैन, हरदीप सिंह डंग राजगढ़ और राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव धार जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।
इसी प्रकार राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना, इंदर सिंह परमार शाजापुर, राम खेलावन पटेल सतना, रामकिशोर कावरे बालाघाट, बृजेन्द्र सिंह यादव अशोकनगर, सुरेश धाकड़ बैतूल और ओपीएस भदौरिया छतरपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Ml1CXa
via
No comments