SIT करेगी यौन शोषण कांड की पीड़िता की मौत की जांच, सीएम ने कहा- 'हम बेटी को नहीं बचा पाए ये दुर्भाग्यपूर्ण' - Web India Live

Breaking News

SIT करेगी यौन शोषण कांड की पीड़िता की मौत की जांच, सीएम ने कहा- 'हम बेटी को नहीं बचा पाए ये दुर्भाग्यपूर्ण'

भोपाल. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्यारे मियां यौन शोषण कांड की पीड़िता की मौत के बाद उच्चस्तरीय बैठक कर जमकर नाराजगी जाहिर की। सीएम ने पीड़िता की मौत की जांच एसआईटी से कराए जाने की बात कहते हुए कहा कि हम राजधानी में बेटी को नहीं बचा पाए, ये साधारण घटना नहीं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम ने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

 

बैठक में सीएम ने जताई नाराजगी
प्यारे मियां यौन शोषण कांड की पीड़िता की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में उच्च अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएस, डीजीपी पीएस होम, पीएस मुख्यमंत्री , भोपाल कलेक्टर , आईजी , ओएससी मुख्यमंत्री मकरंद देउस्कर उपस्थित थे। जिन्हें फटकार लगाते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम भोपाल में बेटी को बचा नहीं पाए। यह साधारण घटना नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएम ने पीड़िता की मौत की जांच SIT से कराने की भी बात कही।

 

नींद की गोलियां खाने से हुई पीड़िता की मौत, परिजन ने की CBI जांच की मांग
बता दें कि प्यारे मियां यौन शोषण केस की शिकार नाबालिग बेटी ने नींद की गोलियां खा लीं थीं और बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद गुरुवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बच्ची का अस्पताल से ही श्मशान घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। बच्ची के परिजन ने आरोप लगाया है कि वो बेटी के शव को घर ले जाना चाहते थे और फिर वहां से उसे सम्मान के साथ अंतिम विदाई देना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। पीड़िता की मां व अन्य परिजन घर पर इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें बेटी के अंतिम दर्शन तक नसीब नहीं हुए। परिजन ने घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है।

देखें वीडियो- राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस, कमलनाथ ने लोगों से की अपील



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iAQSzO
via

No comments