5वीं और 8वीं की परीक्षा देना का मौका: 5वीं की परीक्षा फीस 400 और 8वीं के लिए 600 रुपए - Web India Live

Breaking News

5वीं और 8वीं की परीक्षा देना का मौका: 5वीं की परीक्षा फीस 400 और 8वीं के लिए 600 रुपए

भोपाल. मध्यप्रदेश में पांचवी और आठवीं बोर्ड की प्राइवेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 5वीं और 8वीं की परीक्षा देने से वंचित रहने वाले छात्रों को राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से मौका दिया गया है।

कौन से छात्र कर सकते हैं अप्लाई
कक्षा-5वीं के लिये एक जनवरी-2021 को 11 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और कक्षा-8वीं के लिये 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। कक्षा-8वीं के लिये आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा-5 उत्तीर्ण के पश्चात दो वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा। पहली बार बोर्ड पैटर्न पर प्राइवेट परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

कितनी फीस
ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponline.gov.in और www.mpsos.nic.in पर किया जा सकता है। कक्षा-5वीं की परीक्षा फीस 400 रुपए और कक्षा-8वीं के लिए 600 रुपए है।

ये प्रमाण पत्र होंगे जरूरी
ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, आधार कार्ड, समग्र आई-डी और पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो आवश्यकता होगी।

इन नंबरों पर ले सकते हैं जानकारी
अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र फोन नम्बर 0755-2671066, 0755-2552106 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oSFZuH
via

No comments