महिलाओं और बच्चियों की समस्या के लिए शुरु होगा चैनल, कल से होगा प्रसारण - Web India Live

Breaking News

महिलाओं और बच्चियों की समस्या के लिए शुरु होगा चैनल, कल से होगा प्रसारण

भोपाल। मध्यप्रदेश में महिला-बाल विकास विभाग ने नई पहल शुरु किया है। यहां पर महिलाओं और बच्चियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए 'सहभागिता संवाद'' का लाइव प्रसारण शुरू होने जा रहा है। जिसमें विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं तथा जन-सामान्य लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण विभागीय सोशल मीडिया तथा आंगनवाड़ी रेडियो एप पर किया जाएगा।

 

gettyimages-1172712809-594x594.jpg

कल से शुरु होगा प्रसारण

'सहभागिता संवाद'' का लाइव प्रसारण 8 फरवरी को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच किया जाएगा। इस क्रार्यक्रम में बालिकाओं से संबंधित विषय पर चर्चा होगी, जिसमें चैट बॉक्स के माध्यम से लोग अपने सवाल भी पूछ सकते है। इस कार्यक्रम में महीने के पहले शुक्रवार और चौथे मंगलवार को बालिकाओं से संबंधित विषय पर चर्चा होगी।

वहीं दूसरे और चौथे गुरुवार को महिला सशक्तिकरण, प्रथम और चौथे शनिवार को बाल संरक्षण तथा प्रथम एवं चौथे बुधवार को एकीकृत बाल विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। बता दें कि संदेशों के प्रचार-प्रसार तथा व्यवहार परिवर्तन के लिए एंड्रायड एप आंगनवाड़ी रेडियो तैयार किया गया है। ये एप प्ले स्टोर पर मौजूद है। इसे मोबाइल में डॉउनलोड किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LrNcEl
via

No comments