भाजपा के ये नेता बढ़ा रहे शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें, आंदोलन की तैयारी में दो नेता - Web India Live

Breaking News

भाजपा के ये नेता बढ़ा रहे शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें, आंदोलन की तैयारी में दो नेता

भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पाला बदलने से शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन अब उनकी ही पार्टी के नेता उनके लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान जहां इस कार्यकाल में सख्त तेवर दिखा रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने कई मांगों को लेकर शिवराज सिंह चौहान की राह को मुश्किल बना रहे हैं।

हाल ही में उमा भारती ने शराबबंदी के खिलाफ अभियान छेड़ने की बात कहकर शिवराज की नई शराब नीति के लिए संकट खड़ा कर दिया है।

भाजपा के ये नेता बढ़ा रहे शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें, आंदोलन की तैयारी में दो नेता

उमा भारती
पूर्व सीएम उमा ने शराबबंदी के खिलाफ अभियान शुरू करने की घोषणा की है। वो 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर शराबबंदी का अभियान शुरू करेंगी। मध्य प्रदेश की बेटी खुशबू इसकी प्लानिंग कर रही है। यह किस तरह का होगा, इसकी जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। उमा भारती के इस ऐलान से शिवराज सरकार की चिंता बढ़ना तय है। बता दें कि शिवराज सरकार वर्ष 2021-22 के लिए जल्द ही नई शराब नीति लागू करने की तैयारी कर रही है, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है।


पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'शराब और नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गई है। खुशबू नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की है तथा वह उत्तराखंड़ में मेरे गंगा प्रवास में शामिल होने आई थीं। मैंने उसमें निष्ठा एवं साहस दोनों देखे, तभी उसका नाम गंगा भारती हो गया था। मैंने गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिए कहा है। आगे का विवरण वह स्वयं आप सबको खुद बताएंगी।

उमा भारती शराबबंदी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से भी अपील कर चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा था- 'मैं सार्वजनिक अपील करती हूं कि बीजेपी शासित राज्यों में शराबबंदी की तैयारी करिए।

भाजपा के ये नेता बढ़ा रहे शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें, आंदोलन की तैयारी में दो नेता

नारायण त्रिपाठी
कमलनाथ सरकार में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी भी शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। अलग विंध्य प्रदेश की आवाज बुलंद करने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी तलब कर चुके हैं। दरअसल, मैहर विधानसभा सीट से विधायक त्रिपाठी पिछले एक माह से विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय नेताओं को जोड़ने की कवायद कर रहे हैं।

बता दें कि बीते छह दशकों से मध्यप्रदेश में पृथक विंध्य राज्य की मांग उठ रही है। 1 नवंबर 1956 में जब मप्र का गठन हुआ, तब यह मांग सामने आई थी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे श्रीनिवास तिवारी भी इस मांग के पक्ष में थे। उन्होंने उप्र व मप्र के बघेलखंड व बुंदेलखंड को मिलाकर नया राज्य बनाने की मांग उठाई थी।

भाजपा के ये नेता बढ़ा रहे शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें, आंदोलन की तैयारी में दो नेता

अजय विश्नोई
मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद से अजय विश्नोई लगातार पार्टी और पार्टियों की नीतियों पर हमला बोल रहे हैं। पहले मंत्री नहीं बनाए जाने पर अजय विश्नोई ने भाजपा पर हमला बोला था वहीं, उसके बाद उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार में महाकौशल को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर भी पार्टी की नीतियों पर हमला बोला था।

अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा था- शिवराज सिंह चौहान जी प्रदेश के सभी जिलों में अनेकों समस्याएं सरल समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रही हैं। अनुरोध है चौथी बार मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश को यह उपहार देने की कृपा करें और वायदे के अनुसार जबलपुर एवं रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jjE9BM
via

No comments