मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर बढ़ी: होली के दिन 2323 संक्रमित मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 15150 - Web India Live

Breaking News

मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर बढ़ी: होली के दिन 2323 संक्रमित मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या 15150

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच होली के मौके पर प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया था। होली के दिन प्रदेशभर में संक्रमण के 2323 मामले सामने आए हैं। लॉकडाउन के बाद भी इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

एक्टिव मरीज बढ़े
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण एक्टिव केसों की संख्या बढ़ गई है। जनवरी और फरवरी में जहां संक्रमण के एक्टिव मामलों में कमी आई थी वहीं, मार्च के महीने में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हजार के पार हो गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 15150 हो गई है।

इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज
बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में आए हैं। इंदौर में 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 609 संक्रमित मिले हैं। इंदौर में कुल संक्रमितों की संख्या 68400 हो गई है। वहीं, राजधानी भोपाल में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

श्योपुर में एक भी केस नहीं
मध्यप्रदेश के श्योपुर और निवारी जिले में बीते 24 घंटों में संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। वहीं,15 जिलों में संक्रमितों की संख्या 10 से कम आई है। लेकिन राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश की बात की जाए तो 52 जिलों में से सिर्फ निवाड़ी और श्योपुर में बीते 24 घंटों में एक भी नया केस नहीं आया, लेकिन शेष 50 जिलों में नए केस मिले हैं। हालांकि निवाड़ी में 3 और श्योपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 है।

पॉजिटिव रेट बढ़ा
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में भी वृद्धि हुई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 23 हजार 249 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें से 2323 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। पॉजिटिव दर 9.9% रही। यह इस साल सबसे ज्यादा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wapmzo
via

No comments