भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए सिंधिया को बनाया स्टार प्रचारक, लिस्ट में 24वें नबंर पर नाम
भोपाल. पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचार बनाया है। बता दें कि इससे पहले की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं थे। मध्यप्रदेश के तीन नेताओं को बंगाल चुनाव प्रचार के लिए प्रभारी बनाया गया है।
चौथे चरण के लिए प्रचार करेंगे सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है। सिंधिया के साथ-साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
लिस्ट में 24वें नंबर पर सिंधिया का नाम
30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम 24वें नंबर पर है। जबकि मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम 14वें नंबर पर है वहीं, कैलाश विजयवर्गीय का नाम लिस्ट में 9वें नंबर पर है।
बंगाल में आठ चरणों में चुनाव
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होनी है। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को हुई थी। 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wjJvU3
via
No comments