3 दिन बाद खुली करोंद मंडी, चार दिन के लिये फिर हो जाएगी बंद - Web India Live

Breaking News

3 दिन बाद खुली करोंद मंडी, चार दिन के लिये फिर हो जाएगी बंद

भोपाल. राजधानी भोपाल की सबसे बड़ी मंडी आज तीन दिन बाद खुली है, व्यापारी और किसान दो दिन तक अपना माल खरीद बेच सकेंगे इसके बाद फिर करोंद मंडी चार दिन के लिये बंद हो जाएगी। मंडी 1 से 4 अप्रैल तक रंगपंचमी, अवकाश, लॉकडाउन और बैंकों की क्लोजिंग होने से चलते बंद रहेगी।

मंडी बंद रहने की सूचना भी प्रशासन को दे दी गई थी। जिससे किसान और अन्य लोग परेशान ना हों। राजधानी की मंडी होली के पहले ही शनिवार से ही बंद थी, जो आज मंगवार को मंगलवार को खुली। अब फिर से 1 अप्रेल से बंद होगी जो से 5 अप्रैल को खुलेगी। अनाज व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष हरीश कुमार ज्ञानचंदानी ने बताया कि हर रविरवार को लॉकडाउन होता है इसलिये रविवार को मंडी रहती है। और हर शनिवार को व्यापारी अवकाश रखते हैं। इसलिए हर शनिवार और रविवार को मंडी बंद रहती है।

मंडी बंद की स्थित

दिन वजह
30 मार्च 2021 मंडी खुलेगी
31 मार्च 2021 मंडी खुलेगी
1 अप्रैल 2021 बैंकों की क्लोजिंग के चलते बंद
2 अप्रैल 2021 रंगपंचमी और गुड फ्राइ-डे
3 अप्रैल 2021 शनिवार का अवकाश
4 अप्रैल 2021 रविवार को लॉकडाउन

 

किसानों के पास दो दिन
त्यौहार और बैंक की क्लोजिंग के चलते 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक मंडी बंद रहेगी। इसलिये किसानों के पास केवल 30 और 31 मार्च का दिन है जब वह अपनी उपज आकर बेच सकते हैं। मध्य प्रदेश में गेहूं का बंपर उत्पादन होता रहा है इसीलिए केंद्र सरकार ने भी गेहूं उपार्जन का कोटा बढा दिया है। यानि कि अब केंद्र सरकार पीडीएस के लिये मध्य प्रदेश से द्यादा गेहूं की खरीद करेगी। पिछले साल समर्थन मूल्य की खरीदी बनने के बाद पूरे साल ही मंडी में गेहूं की आवक अच्छी रही थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O40c4k
via

No comments