अनजान वीडियो कॉल से रहें सावधान, स्क्रीन शॉट लेकर ठगते हैं रुपए - Web India Live

Breaking News

अनजान वीडियो कॉल से रहें सावधान, स्क्रीन शॉट लेकर ठगते हैं रुपए

भोपाल। राजधानी भोपाल और इंदौर में ठगों ने जालसाजी का एक नया तरीका अपना लिया है। अभी तक लोगों के बैंक अकाउंट में नजरें गढ़ाकर जालसाजी करते हैं लेकिन अब ऑनलाइन जालसाजों ने फ्रॉड करने का नया तरीका निकाला है। अब फोन में अनजान लोगों से दोस्ती और उनसे वीडियो कॉल पर बतियाना महंगा पड़ सकता है। ब्लैकमेलर स्क्रीन शॉट भेजकर रुपये मांग सकते है। क्राइम ब्रांच ऐसे ही आठ मामलों की जांच में जुटी है। अफसरों ने एडवाइजरी जारी कर अनजान नंबरों से सावधान रहने के लिए कहा है।

 

 

gettyimages-1228230988-594x594.jpg

पीड़ित ने की शिकायत

बीते दिनों इंदौर शहर में एक युवक ने शिकायत की है। उसने बताया है कि राशि नामक युवती ने उससे दोस्ती की थी। उसने भरौसा कर मोबाइल नंबर साझा कर लिए। युवती ने उसे वीडियो कॉल किया और निर्वस्त्र हो गई। कुछ दिनों बाद उसे स्क्रीन शॉट भेज 25 हजार रुपये मांग लिए। वहीं अब भोपाल शहर में भी ऐसे मामले देखने को मिले हैं।

gettyimages-80157385-594x594.jpg

यहां भी पीड़ित ने बताया कि उसके पास अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही स्क्रीन पर लड़की बिना कपड़ों के नजर आई। बातें करते हुए उन्होंने कॉल का स्क्रीन शॉट ले लिया। इसमें उसका लड़की के साथ का फोटो है। कॉल काटने के बाद वे लगातार कॉल कर ब्लैकमेल करने लगे।

सावधान रहें, नहीं तो हो सकते हैं शिकार

इस मामले में एएसपी साइबर का कहना है कि ये जालसाज मोबाइल फोन का स्क्रीन शॉट्स ले लेते हैं। इसमें कॉल करने वाले और कॉल रिसीव करने वाले की तस्वीर कैद हो जाती है। इसके बाद ब्लैकमेंलिंग करके रुपए ऐठने का सिलसिला शुरु होता है। इसलिए इन ठगों से बचने के लिए अनजान वीडियोकॉल को अटैंड नहीं करना चाहिए। इसके अलावा कॉल रिसीव करते हैं, तो फ्रंट कैमरे पर अंगुली रखकर बात करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2O4kHxN
via

No comments