डरा रहे हैं कोरोना के आकड़े, बदल सकता है नाईट कर्फ्यू का समय ! - Web India Live

Breaking News

डरा रहे हैं कोरोना के आकड़े, बदल सकता है नाईट कर्फ्यू का समय !

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना (coronavirus) के 2173 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 293179 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3977 पहुंची है। कोरोना के लगातार बढ़ते आकड़ों को देखते हुए सरकार अलर्ट पर आ गई है। पहले ही सीएम सख्ती के संकेत दे चुके हैं।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात

वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को देर शाम कारोना के वर्तमान हालातों की समीक्षा बैठक की। मंत्रालय में शाम 6:30 बजे शुरु हुई यह बैठक रात 10 बजे तक चली। इस बैठक में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कल बुधवार को दोपहर 12 बजे एक बार फिर सभी जिलों के कलेक्टरों, कमिश्नरों के अलावा मेडिकल कॉलेजों के डीन और सीएमएचओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

 

gettyimages-1279995395-170667a.jpg

आज होगा फैसला

वहीं जानकारी मिली है कि लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 घंटे का बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है। यानी बाजार शाम 6 से सुबह 6 बजे तक बंद रहें। हालांकि इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। वर्तमान में रात 9 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहता है। आज होने वाली बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fxIZeX
via

No comments