केवल इमरजेंसी में छूट, बिना कारण घर से बाहर निकले तो सीधे होगी गिरफ्तारी - Web India Live

Breaking News

केवल इमरजेंसी में छूट, बिना कारण घर से बाहर निकले तो सीधे होगी गिरफ्तारी

भोपाल। एक साल बाद कोरोना महामारी को लेकर हम जहां थे, फिर वहीं पहुंच गए। एक बार फिर से मध्य प्रदेश के लोगों को कोरोना वायरस लॉकडाउन (lockdown) का सामना करना पड़ा है। तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत तीन शहरों में आज एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। बता दें कि तीन शहरों (भोपाल, इंदौर और जबलपुर) में शनिवार रात 10 बजे से लॉकडाउन लगाया गया है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा।

ये भी पढ़े: साल 2021 का पहला लॉकडाउन, आज नहीं मिलेगा पेट्रोल, किराना और फल-सब्जी

morena_corona_5976066_835x547-m_6001743_835x547-m.jpg

128 प्वाइंट पर की गई बैरिकेडिंग

लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सेवाएं ही चालू रहेंगी। वहीं, बिना काम के बाहर निकलने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए भोपाल में 128 प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा ओल्ड भोपाल जैसे घनी आबादी वाले इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

डीआईजी इरशाद वली ने भी बताया कि भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग पॉइंट्स लगाए गए हैं। लॉक डाउन के दौरान शहरभर में 3 हज़ार से ज़्यादा का पुलिसबल तैनात किया गया है। आउटर और इंटरनल नाकों पर विशेष बल लगाया जाएगा। शहर में सांची पार्लर और किराने की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। किसी भी तरह का ट्रांसपोर्ट शहर में नहीं रहेगा।

corona_virus_alwar_6340315_835x547-m_1.jpg

सील होगी दुकान

वहीं यदि किसी भी दुकानदार ने नियमों को उल्लघंन किया तो उसे 5 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके बाद भी नहीं माने तो दूसरी और तीसरी बार में 2 गुना यानी 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। अगर फिर भी दुकानदार नहीं माने तो दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3911Rih
via

No comments