पेट्रोल-डीजल के भावों में गिरावट शुरू, जानिए कितने कम हुए भाव - Web India Live

Breaking News

पेट्रोल-डीजल के भावों में गिरावट शुरू, जानिए कितने कम हुए भाव

भोपाल। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कमी हुई है। पिछले एक माह से लगातार बढ़ रहे भावों के बाद यह लोगों के लिए आंशिक राहत है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में और भी कमी हो सकती है।


सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Price) जारी कर दी। पेट्रोल डीजल के दामों में कमी के बाद यह आम जनता को आंशिक राहत है। क्योंकि लोगों को उम्मीद है कि अब इसके दामों में और भी कमी हो सकती है। मंगलवार को ही देश की वित्त मंत्री ने राज्यों से पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए चर्चा के लिए कहा है। भोपाल में भी करीब 18 पैसों की कमी दर्ज की गई है।

 

जानिए आज के दाम

  • भोपाल में पेट्रोल 99.02 रुपए और डीजल 89.58 रुपए प्रति लीटर
  • इंदौर में पेट्रोल 99.11 रुपए और डीजल 89.69 रुपए प्रति लीटर
  • ग्वालियर में पेट्रोल 98.99 रुपए और डीजल 89.56 रुपए प्रति लीटर
  • जबलपुर में पेट्रोल 99.07 रुपए और डीजल 89.65 रुपए प्रति लीटर

अपने शहर के ताजा भाव देखने के लिए यहां करें क्लिक

इन शहरों में यह है भाव

  • दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपए और डीजल 81.30 रुपए प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 97.40 रुपए और डीजल 88.42 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 91.18 रुपए और डीजल 84.18 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 92.95 रुपए और डीजल 86.29 रुपए प्रति लीटर
  • नोएडा में पेट्रोल 89.24 रुपए और डीजल 81.76 रुपए प्रति लीटर
  • बैंगलूरु में पेट्रोल 94.04 रुपए और डीजल 86.21 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.56 रुपए और डीजल 81.00 रुपए प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल 93.31 रुपए और डीजल 86.55 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 89.18 रुपए और डीजल 81.70 रुपए प्रति लीटर

ऐसे पता करें अपने शहर के भाव

रोजोना भाव सुबह 6 बजे बढ़ते या घटते हैं। आप एक एसएमएस के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों के भाव जानने के लिए आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। यह कोड आप आईओसीएल (iocl) की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 पर एसएमएस करें। आपके मोबाइल पर तुरंत ही रेट पहुंच जाएगा।

 

इंडियन ऑयल के पंपों के लिए यहां क्लिक करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PhQBqV
via

No comments