लोक संस्कृति के रंग से सराबोर रहा बाग और निसरपुर - Web India Live

Breaking News

लोक संस्कृति के रंग से सराबोर रहा बाग और निसरपुर

बाग. नगर में सोमवार भगोरिया हाट भराया। इस दौरान सभी लोगों में पर्व को लेकर खासा उत्साह नजर आया। युवक-युवतियां सज-धज कर आए थे। युवतियां डे्रस कोड में नजर आई। भगोरिया हाट में सबसे आकर्षण का केंद्र विधायक उमंग सिंघार के नेतृत्व में निकली पारंपरिक भगोरिया गैर रही। इस गैर में डीजे के साथ कोई 50 से अधिक ढोल ओर मांदल लेकर ग्रामीणजन जमकर नाचते ओर कुर्राटी भरते हुए निकले तो युवाओं की भीड़ डीजे के आदिवासी गीतों पर थिरकती हुई गैर में चल रही थी। विधायक सिंघार ने भी मांदल बजाकर और ग्रामीणों के साथ नाचकर भगोरिए में उत्साह और उमंग भर दिया। डाक बंगले विजय स्तम्भ चौक से निकली इस उमंग गैर का पहला सिरा बायपास पर था तो अंतिम छोर विजय स्तंभ पर रहा। बायपास ग्राउंड पर विधायक द्वारा ढोल-मांदल वालों को नकद पुरस्कार दिया। सभी ग्रामीणों को भगोरिया ओर होली पर्व की बधाई भी विधायक सिंघार ने दी। सिंघार को आदिवासी युवाओं द्वारा तीर .कमान भेंट किया, जिसे सिंघार ने कमान पर तीर चढ़ाकर स्वीकार किया। सिंघार के बाग सर्किट हाउस पर आते ही युवाओं की भीड ने घेर लिया और जमकर मांदल की थाप पर नचवाया । साथ ही युवाओं मे सिंघार के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी देखी गई। दुकानों से सजा हाट नगर में भगोरिया हाट में सब्जी की दुकानें तो लगी ही विशेष रूप से शकरकंद की दुकानें भी लगी हुई थी तो दूसरी ओर खाने-पीने की होटलों के साथ पान और शर्बत का लुत्फ भी लोग उठा रहे थे। बायपास स्थित ग्राउंड पर फोटो स्टूडियो की दुकानें लगाई थी। झूले, खिलौनों की दुकानों पर भी खरीदी की गई। मास्क, सोशल डिस्टेंस नदारदनेताओं ने भी जमकर मांदल बजाई तो आदिवासी मांदल की थाप पर जमकर थिरके भी। ग्रामीण क्षेत्रो से छोटी-छोटी बच्चियां ओर बच्चे भी सजधज कर आए थे तो युवा और युवतियां भी परिवार और साथियों के साथ भगोरिए में शामिल हुए ओर मांदल एवं डीजे पर जमकर थिरके भी। इस दौरान कई लोगों ने मास्क नहीं लगाया था वहीं सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हुआ। 60 से अधिक ढोल और मांदल सोमवार को बाग का भगोरिया जमकर भराया दोपहर बाद नगर में पैर रखने की जगह नहीं थी तो विजय स्तंभ से लेकर बायपास ग्राउंड तक भीड़ नजर आई। भगोरिया हाट में ग्रामीण क्षेत्रों से कोई 60 से अधिक ढोल मांदल लेकर भगोरिया मनाने आए थे। पूर्व विधायक पटेल ने भी बजाई मांदलपूर्व विधायक गणपत सिह पटेल ने भी अपने निवास के बाहर टेंट लगाकर जमकर मांदल बजाई और ग्रामीणों के साथ भगोरिए की राम-राम की । यह मांदल की थाप पर ग्रामीण बुजुर्ग जमकर नाचते नजर आए।भाजपा ने भी निकाली गैर,केशरिया साफे बांधे नेता निकले गैर मेंनगर में भगोरिया हाट राजनीति का केंद्र भी बना भाजपा नेताओं ने मंडल भाजपा अध्यक्ष कैलाश झाबा के नेतृत्व में बायपास से लेकर जबरेश्वर मंदिर तक गैर निकली । भाजपा की इस गैर में 10 ढोल ओर मांदल थे। भाजपा नेतागण कालूसिंह मोरी, रवि ठाकुर, सुरेश सिसौदिया आदि साथ थे।जयस ने भी निकाली पारंपरिक गैर भगोरिया पर्व सभी ने उल्लास ओर उमंग से मनाया।जयस ने भी भेरूसिंह अनारे के नेतृत्व में गैर निकाली जो बायपास ग्राउंड पर जाकर समाप्त हुई।जयस के युवा जमकर थिरके भी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pmd2uW
via

No comments