1 अप्रैल को पेट्रोल डीजल के दाम में क्या हुआ बदलाव, फटाफट करें चेक - Web India Live

Breaking News

1 अप्रैल को पेट्रोल डीजल के दाम में क्या हुआ बदलाव, फटाफट करें चेक

भोपाल। गुरुवार को (1 अप्रैल) घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार दूसरा दिन रहा, जब पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी है। तीन हफ्तों के दौरान कच्चा तेल 10 परसेंट से ज्यादा टूट चुका है।

जानिए क्या है भोपाल का रेट

बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में कम हुए पेट्रोल के दामों (price of petrol and diesel) से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। हालांकि आज 1 अप्रैल को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 98.58 रुपये लीटर और डीजल 89.13 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। तीन हफ्तों के दौरान कच्चा तेल 10 परसेंट से ज्यादा टूट चुका है। कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था।

आज के ताजा भाव जानने के लिए यहां करें क्लिक

today_petrol_diesel_price_4525022_835x547-m.png

मध्यप्रदेश के पांच बड़े शहरों के दाम
petrol diesel price today 1 april 2021

 

शहर पेट्रोल डीजल
इंदौर

98.67 89.23
भोपाल

98.58 89.13
उज्जैन

98.95 89.49
जबलपुर

98.63 89.19
ग्वालियर 98.55 89.10


यहां देखें अपने शहर के भाव

जानिए बाकी राजधानियों के हाल
petrol diesel price in capital city



शहर पेट्रोल डीजल
बेंगलुरु

93.59 85.75
पटना 92.89 86.12
चंडीगढ़

87.14 80.57
लखनऊ

88.85 81.27
मुंबई 96.98 87.96

जानिए भोपाल में बीते 5 दिनों के रेट
petrol diesel price in bhopal

 

दिन रेट
31 मार्च 2021

98.56
30 मार्च 2021

98.56
29 मार्च 2021

98.79
28 मार्च 2021

98.79
27 मार्च 2021 98.79

यहां देखें अपने शहर के भाव

petrol_6699008_835x547-m.jpg

1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 31 मार्च 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20.97 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 31 मार्च 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.58 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

रोज लागू होती हैं नई दरें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

 

petrol_diesel_6153031_835x547-m.jpg

एक मैसेज से जानिए आज के दाम

अगर आप घर बैठे पेट्रोल के भाव जानना चाहते हैं तो आप भी अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के भावों को पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के पंपों के दाम के लिए RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज दें। शहर का कोड आईओसीएल (iocl) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इनके अलावा BPCL के पंपों पर जाने वाले कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3whX6Ll
via

No comments