गुजरात पहुंचे मुख्यमंत्री, मां नर्मदा से की कोरोना को समाप्त करने की प्रार्थना - Web India Live

Breaking News

गुजरात पहुंचे मुख्यमंत्री, मां नर्मदा से की कोरोना को समाप्त करने की प्रार्थना

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री गुरुवार को गुजरात स्थित खंबात की खाड़ी पहुंचे, जहां नर्मदा नदी और समुद्र का संगम स्थल है। उन्होंने यहां पूजा अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की। उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी थीं। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की तस्वीरें भी साझा की हैं।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (chief minister of madhya pradesh) भरूच के पास स्थित खंभात की खाड़ी (khambat ki khadi) पहुंचे। जहां गुरुवार को सुबह नर्मदा सागर संगम स्थल पर पत्नी साधना सिंह ( sadhna singh) के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने नर्मदा (narmada) को जल चढ़ाया और आरती भी की।

समृद्ध मध्यप्रदेश के लिए प्रार्थना

मां नर्मदा से यही प्रार्थना है कि हे मां सुख, समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि सबकी जिंदगी में आए। समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का निर्माण हो, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, कोविड-19 समाप्त हो और यहां से नदियों के संरक्षण व पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी प्रबल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भी यह कहा गया है कि प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, सबका कल्याण हो। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39xjSW1
via

No comments