अगर आपको दिखे ये 5 संकेत, तो समझ लीजिएगा होने वाली है 'धनवर्षा'

हम सभी के जीवन में कई बार ऐसी चीजें होती है जिन्हें हम चाह कर भी नहीं देख पाते है। धार्मिक मान्यताओं में कुछ ऐसे संकेत हैं जिनका घटित होना ( future signs ) बहुत ही अच्छा माना जाता है। ये संकेत हमें कई माध्यमों से मिलते रहते है। कई बार हमें ये चीजें सपनों के माध्यम से या पक्षियों के माध्यम से, किसी व्यक्ति विशेष के माध्यम से भी मिलते रहते हैं। कुछ सपने ऐसे भी होते हैं जो पहले ही बता देते हैं कि आपको धन लाभ होने वाला है। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौन से शुभ संकेत होते हैं....

- आपके द्वार पर गाय का आना ही शुभ होता है लेकिन अगर गाय आपके घर के सामने आकर रंभाने लगे तो समझिए आपको निकट भविष्य में धन प्राप्ति होने वाली है। देवी मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि आपके ऊपर होने वाली है।
- किसी कन्या अथवा महिला को स्वप्न में नृत्य करते हुए देखना धन प्राप्ति का संकेत है।
- सपने में सारस पक्षी को देखना यह संकेत करता है कि आने वाले कुछ ही दिनों आपको धन प्राप्त होगा।
- अगर आपके घर पर तोता उड़कर आ जाए और घर के मेन गेट पर बैठ जाए तो समझना कि आपका भाग्य चमकने वाला है। दरअसल घर में तोते का आना बहुत ही अच्छा संकेत होता है। घनवर्षा के साथ-साथ ऐसी घटना को सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है।
- सपने में किसी किसान को खेती करते हुए देखना, इस बात का संकेत हैं कि आपको किसी अज्ञात स्रोत से धन की प्राप्ति होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q0XiOB
via
No comments