काम बंद, नहीं मिलेंगे डीएल, लर्निंग लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट और फिटनेस - Web India Live

Breaking News

काम बंद, नहीं मिलेंगे डीएल, लर्निंग लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट और फिटनेस

भोपाल। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) बनवाने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है। मध्यप्रदेश के सभी आरटीओ में आज से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर के सभी आरटीओ में बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। जिसके कारण लर्निंग लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट और फिटनेस के काम पूरी तरह से बंद रहेंगे।

 

gettyimages-82031213-594x594.jpg

वहीं दूसरी ओर सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय ने 1 अप्रैल से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सतना और खरगोन जिले को शामिल कर फेसलेस ऑनलाइन लाइसेंस सेवा शुरू कर दी है। इस सुविधा के तहत लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग कार्यालय (आरटीओ) के चक्कर नहीं लगाने होंगे। घर बैठे महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस नि:शुल्क वहीं पुरुषों को महज 274 रुपए ऑनलाइन फीस देकर फेसलेस लाइसेंस बन जाएगा।

वहीं इन दोनों जिलों में आरटीओ संबंधी अन्य सेवाएं भी घर बैठे मिलने वाली है। जिसमे ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट प्रति या ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन की प्रक्रिया भी संपर्क रहित की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31Smtp1
via

No comments