कमलनाथ बोले- एमपी में डेढ़ लाख मौत, शिवराज बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (pcc chief kamal nath) के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) से कमलनाथ को पार्टी से बाहर करने तक की मांग कर दी। चौहान ने एक के बाद एक ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर यह हमला किया है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मैहर और जबलपुर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दो बयान से सियासी उफान आ गया। मैहर में उन्होंने देवी दर्शन के बाद कहा कि भारत महान नहीं अब भारत बदनाम है। दूसरे बयान में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में करीब डेढ़ लाख लोगों की कोविड से मौत हुई है। सरकार श्मशान और कब्रिस्तान के आंकड़े छुपा रही है। सरकार बताए कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आखिर यह नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन आए कहां से। हालातों को देखकर लगता है कि प्रदेश में एक नया कोविड माफिया जन्म ले चुका है। जहां पहले उनसे चंदा लिया जाता है और फिर मनमानी करने की छूट दे दी जाती है।
यह भी पढ़ेंः मुक्तिधामों में मुक्ति की राह देख रही हैं ये अस्थियां, लेकिन लेने नहीं आ रहे परिजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। चौहान ने नाथ के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और ऐसे व्यक्ति को भारत का नागरिक कहलाने का भी हक नहीं है।
चौहान ने इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने की भी मांग की है। चौहान ने कहा कि यदि सोनिया गांधी इस मामले में अपना मत नहीं देती हैं तो स्पष्ट है कि वे कमलनाथ के बयान का समर्थन करती हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें: Former CM Kamal Nath ने पूछा Shivraj Chauhan सरकार क्यों छुपा रही श्मशान व कब्रिस्तान के आंकड़े
कमलनाथ का बयान देशविरोधी
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (bjp president vd sharma) ने भी कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। वीडी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर देशविरोधी बयान देने का भी आरोप लगाया। शर्मा ने उनके बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे आपदा में राजनीति करने का अवसर तलाश रहे हैं। मैहर की माता उनको सद्बुद्धि दें। वे ऐसे बयान न दें, जिससे भारत का सम्मान खराब होता है।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कोरोना वायरल को इंडियन वैरियंट बताने पर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने इन बयानों से नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। भाजपा ने कमलाथ के बयानों के आधार पर कांग्रेस पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ की फिसली जुबान, भारत को लेकर कर दी ये टिप्पणी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vxWT5X
via
Post Comment
No comments