एक बार फिर से कैश काउंटर में जमा हो सकेगा बिजली बिल
भोपाल। राजधानी में बिजली बिल (Electricity bill) जमा करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब पहले की तरह फिर से जो भी बिजली उपभोक्ता कैश काउंटरों पर बिलों का भुगतान करना चाहते हैं, उनके लिए बिजली कंपनी ने राहत दी है। कंपनी ने शहर में फिर से कैश काउंटर चालू कर दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 2 महीने पहले कंपनी ने यह काउंटर बंद कर दिए थे।
MUST READ: यात्रियों के लिए जरुरी खबर, अब ट्रेन में सफऱ के लिए रखनी होगी RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट
इस बारे में कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इन काउंटरों पर उपभोक्ताओं को कंप्यूटर जनरेटेड रसीद दी जाएगी। वहीं पीओएस मशीनों के जरिए भी भुगतान किया जा सकेगा। भोपाल शहर में 4.50 लाख में से 1.30 लाख उपभोक्ता इन्हीं काउंटरों पर बिल भरते थे।
कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में बिजली लाइनों का डिजिटल गूगल मैप तैयार किया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि कंपनी के कॉल सेंटर पर आने वाली बिजली गुल संबंधी शिकायतों के निपटारे का रिस्पॉन्स टाइम भी कम किया जाए।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं भुगतान
- कंपनी पोर्टल- नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि।
- गूगल पे, अमेजान पे, फोन पे, पेटीएम एप एवं बेवसाइट
- उपाय मोबाइल एप
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vlobMU
via
No comments