कोरोना पर नियंत्रण के बाद भी नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला - Web India Live

Breaking News

कोरोना पर नियंत्रण के बाद भी नहीं रुक रहा मौतों का सिलसिला

भोपाल : प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट और नए मरीजों की संख्या में भले ही बहुत गिरावट आ गई हो लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में कोरोना काल की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। 1 मई से 25 मई तक प्रदेश में कोरोना से 1900 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा हो गया है लेकिन लोगों की मौत न सिर्फ जारी है बल्कि बढ़ती जा रही है।

अप्रैल में सबसे ज्यादा नए संक्रमित सामने आए, इनकी संख्या 265270 रही जबकि 1618 लोगों की मौत हुई। मई में 193990 नए संक्रमित हुए जबकि मौतों की संख्या बढकऱ 1968 हो गई। 1 मई को पॉजिटिविटी रेट 20.3 था जो 25 मई को 17 अंक घटकर 3.3 पर आ गया। 1 मई को नए मरीजों की संख्या 12379 थी जबकि 25 मई को 2422 रह गई। सरकारी दावे के मुताबिक अब अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं, पर्याप्त ऑक्सीजन है और रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी कमी नहीं है लेकिन इसके बाद भी कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला उसी गति से जारी है।
............................
ये है अप्रैल और मई की स्थिति
..........................................
1 मई को - 5718 मौत
25 मई - 7686 मौत
मौतों की संख्या - 1968 मौत
.........................
1 मई को संक्रमित- 575706
25 मई को संक्रमित - 769696
नए संक्रमित बढ़े- 193990
.............................
1 अप्रैल को मौत - 3998
30 अप्रैल को मौत - 5616
मौतों की संख्या - 1618
........................
1 अप्रैल को संक्रमित - 298057
30 अप्रैल को संक्रमित - 563327
नए संक्रमित बढ़े - 265270
...........................
1 मई को पॉजिटिविटी रेट - 20.3
1 मई को एक दिन में नए मरीज - 12379
25 मई को पॉजिटिविटी रेट - 3.3
25 मई को एक दिन में नए मरीज - 2422



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fHk1s2
via

No comments