पूर्व मंत्री के बंगले पर महिला मित्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा था- 'तुम गुस्से में बहुत तेज हो, अब सहन नहीं होता' - Web India Live

Breaking News

पूर्व मंत्री के बंगले पर महिला मित्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा था- 'तुम गुस्से में बहुत तेज हो, अब सहन नहीं होता'

भोपाल/ मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री और गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में स्थित बंगले में रविवार को महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान 39 वर्षीय सोनिया भारद्वाज के रूप में हुई है। सोनिया हरियाणा की रहने वाली थी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची शाहपुरा थाना पुलिस को महिला के पर्स से अक सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में सिंघार का जिक्र है। साथ ही, इस बात का अफसोस भी किया गया कि, वो उसकी जिंदगी का हिस्सा नहीं बन सकी।


सुसाइड नोट में लिखा था- तुम गुस्से में बहुत तेज हो, विधायक बोले- मैं हैरान हूं

पुलिस को महिला के पर्स से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि, 'तुम गुस्से में बहुत तेज हो, अब सहन नहीं कर सकती।' फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, सुसाइड नोट का हवाला देते हुए शुरुआती जाच के आधार पर पुलिस का कहना है कि, सुसाइड नोट पर गौर करें, तो ये समझ आता है कि, मामला खुदखुशी से जुड़ा है। वहीं, महिला ने अपनी खुदकुशी के लिए किसी को जिम्मेदार भी नहीं ठहराया है, फिलहाल जाच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो सकेंगी। वहीं, दूसरी ओर पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का कहना है कि, 'इस सब से मैं खुद हैरान हूं, उसने ऐसा क्यों किया, वो मेरी अच्छी मित्र थी।'

 

पढ़ें ये खास खबर- 100 रुपए बचाने के लिए इंटरनेट से निकाला कस्टमर केयर का नंबर, एक क्लिक पर खाते से उड़ गए 63 हज़ार


पिछले 25 दिनों से सिंघार के बंगले पर ठहरी थी महिला

शाहपुरा थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा के मुताबिक, शाहपुरा स्थित मकान नंबर-238 पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का बंगला है। सोनिया भारद्वाज हरियाणा के अंबाला के बलदेव नगर की रहने वाली थी। महिला का पति संजीव अंबाला में ही रहता है। महिला का 20 साल का बेटा भी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला पिछले 25 दिनों से उमंग सिंघार के बंगले पर ही ठहरी हुई थी। वो पहले भी दो बार यहां आ चुकी थी। पुलिस ने बताया, महिला बंगले पर बने ऑफिस में रुकती थी। बंगले पर नौकर गणेश अपनी पत्नी गायत्री के साथ रहता था। उसकी पत्नी ही बंगले की साफ-सफाई और महिला को खाना दिया करती थी। ये भी पता लगा है कि, पूर्व मंत्री की सोनिया से मुलाकात दिल्ली में हुई थी।


दरवाजे पर झूलता मिला शव

News

बंगले के नौकर गणेश की पत्नी रोजाना की तरह रविवार को भी बंगले के साथ साथ ऑफिस की साफ सफाई करने और सोनिया को खाने का पूछने गई। इस दौरान दरवाजा अंदर से बंद था। उसने ये बात अपने पति को बताई। मामले की जानकारी उमंग सिंघार को दी गई। उन्होंने कुछ परिचितों और कर्मचारियों को बंगले भेजा। दरवाजा खुलवा कर देखा, तो महिला दरवाजे के ऊपर बनी ग्रिल से बंधे दुपट्‌टे से फंदा बनाकर लटकी थी। महिला को जब तक फंदे से उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


परिजन के आने पर कराया जाएगा पोस्टमार्टम

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं, एएसपी राजेश भदौरिया ने कहा- इस संबंध में मृतका के परिजन को जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना संक्रमण रोकने के लिये CM शिवराज ने मांगा कांग्रेस का साथ, कमलनाथ ने दिया बड़ा आश्वासन


सुसाइड नोट में अपने बेटे और विधायक का जिक्र

एएसपी के मुताबिक, महिला के पर्स से मिले सुसाइड नोट में बेटे आर्यन के बारे में लिखा है। साथ ही, उमंग सिंघार का भी जिक्र है। उसमें लिखा है कि, 'तुम गुस्से में बहुत तेज हो, अब सहन नहीं कर सकती।' किसी बात का स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं। एएसपी के मुताबिक, मामले को लेकर पूर्व मंत्री के भी बयान लिए जाएंगे। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग की जांच भी की जाएगी। पुलिस ने बताया, सोनिया ने सुसाइड नोट में अपने बेटे का जिक्र करते हुए लिखा- 'मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर पाई। जान दे रही हूं। आई लव यू।'


मंत्री का बयान

News

इधर, पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने कहा, 'मैं 3 दिन से अपने विधानसभा क्षेत्र में था। कोरोना मरीजों की सेवा में लगा हुआ था। इस संबंध में मुझे जानकारी रविवार को सुसाइड के बाद मिली। इसके बाद मैं तत्काल ही भोपाल आ गया हूं। मैं खुद हतप्रभ हूं कि, उसने ऐसा क्यों किया। वो मेरी अच्छी मित्र थी।'

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3flNGqw
via

No comments