June 2021 Monthly Horoscope (01 जून से 30 जून 2021): मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जून का यह महीना - Web India Live

Breaking News

June 2021 Monthly Horoscope (01 जून से 30 जून 2021): मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जून का यह महीना

आपकी जिंदगी का हर दिन जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन लेकर ही आता है, ऐसे में हर व्यक्ति भविष्य को लेकर आशा रखता है। हर दिन की तरह ही हर सप्ताह और हर माह भी जीवन में कई तरह के नए अनुभवों को हमारे जीवन में लाता है। जिसके चलते हर कोई अपने आने वाले समय के बारे में जानने के लिए लालयित रहता है।

ग्रहों की गणना इस जून के महीने मे (01 to 30 june 2021) जो इशारा कर रही है, उसके अनुसार इस समय मीन राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा आइये जानते हैं...

मीन मासिक राशिफल (Meen Masik Rashifal)...
जून का यह महीना आपके लिए अच्छे फल लेकर आता दिख रहा है। इस दौरान कॅरियर सहित आपके पारिवारिक जीवन की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है। इस समय आकांक्षाओं की पूर्ति की संभावना के साथ ही मेहनत पूरा फल मिलने की उम्मीद है।

ये माह स्वास्थ्य के हिसाब से भी सामान्य ही रहेगा, लेकिन कंधों या कान में दर्द रह सकता है। इसके अलावा इस समय सामंजस्य बढ़िया रहने सहित माता-पिता का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। लेकिन भाई-बहनों को शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।

जून के प्रारंभ का समय आर्थिक दृष्टिकोण से यह अच्छा है,नई रणनीति अपनाने से भी बेहद अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है। वहीं प्रेम-जीवन के लिए यह नुकसानदायक रह सकता है, लेकिन विवाहित जातकों के लिए यह बेहद अच्छा समय है।

इस समय वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध अच्छे रहेंगे, जिसका लाभ मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम और अपनत्व की भावना बढ़ेगी। जीवनसाथी घर की जिम्मेदारियों को अच्छे निभाने में सक्षम होगा। व्यवसाय के लिहाज से भी यह अच्छा रहेगा और प्रयासों से सफलता मिलेगी। ऐसे में आपका मन शांत व प्रसन्न रहेगा।

जून के मध्य में आपको श्रेष्ठ समझने की स्थिति से बचाने की कोशिश करनी होगी। वहीं विदेश में पढ़ाई करने वालों के लिए यह समय अच्छा रह सकता। जबकि प्रेम संबंधों के लिए यह समय बहुत नाजुक हो सकता है।

अपने रिश्ते को लेकर ईमानदारी बरतें, अन्यथा समस्याएं हो सकती हैं। इस समय काम के कारण लंबी यात्राओं और साथ ही, विदेश यात्रा का भी आपका योग है। इस समय विदेश में पढ़ाई करने वाले युवाओं को विदेश में एडमिशन के साथ ही पार्ट-टाइम नौकरी भी मिल सकती है।

जून के उत्तरार्ध में खर्चों में भी हल्की वृद्धि की संभावना के बीच आमदनी अच्छी होने से आपको कोई बड़ी आर्थिक समस्या नहीं होगी। जबकि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की दृष्टिसे यह समय कुछ खास नहीं रहेगा, जिसके कारण अध्ययन में उतार-चढ़ाव रहेगा।

वहीं इस समय धन से जुड़ी कुछ योजनाओं में रुकावट आ सकती है, जिसके चलते धनागमन रुक रुक कर होगा, लेकिन बंद नहीं होगा। वहीं व्यवसाय करने वालों को भी इस समय अच्छे लाभ की उम्मीद के बीच पूर्व के किसी निवेश से अर्थ-लाभ हो सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2RRP3FV
via

No comments