भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़े, 4 लोगों की मौत - Web India Live

Breaking News

भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़े, 4 लोगों की मौत

भोपाल. शहर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दो वाहनों की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक चालक के शराब के नशे में होने से कार की ट्रक से टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के तो परखच्चे उड़ गए। कार और ट्रक की इस भीषण भिड़ंत में 5 लोग बुरी तरह फंस गए थे, इनमें से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई।

भोपाल होशंगाबाद रोड पर यह बड़ा हादसा देर रात हुआ। चिनार बिजनेस सेंटर के पास एक i20 कार ट्रक
से टकरा गई. तेज गति से दौड रही कार की ट्रक से टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कार का केवल नामोनिशान ही बचा। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटनास्थल पर जा पहुंची. मिसरोद थाने के Ti के साथ ही नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची।


कार—ट्रक एक्सीडेंट में 5 लोग कार में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें निकालने का प्रयास गया लेकिन अंतत: आयरन कटर की मदद से ही कार में फंसे लोगों को निकाला जा सका। मौके से 4 डेड बॉडी बरामद हुईं. कार को सड़क से हटाने के लिए JCB मशीन बुलाई गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zyEdEY
via

No comments