गुरुपूर्णिमा पर रोते हुए बोले शिक्षक- सीएम साहब, अब तो दे दो नियुक्ति
![](https://new-img.patrika.com/upload/2021/07/24/teacher1_6969339-m.png)
भोपाल. गुरुपूर्णिमा पर प्रदेश के शिक्षकों को सड़क पर बैठकर अपना हक मांगना पड़ रहा है। शनिवार को वर्ग-1 और वर्ग-2 के चयनित अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देने भाजपा मुख्यालय पहुंचे। पुलिस ने उनको यहां से बाहर निकाल दिया तो सभी अभ्यर्थी बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गए। मीडिया को अपनी व्यथा बताते हुए कई अभ्यर्थी तो रो पड़े। ये सभी स्कूल शिक्षा विभाग की शिक्षा पात्रता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी हैं जोकि करीब तीन साल से ज्वाइनिंग की राह तक रहे हैं।
स्कूल खुलने के दिन नियत , केलेंडर और गाइडलाइन जारी
अभ्यर्थियों के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास होने के बाद सत्यापन भी हो चुका है। इसके बावजूद उनको नियुक्त नहीं किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी टालम टोल कर रहे है। उन्हें जानकारी मिली थी कि गुरु पूर्णिमा पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भाजपा मुख्यालय आने वाले हैं, इसलिए हम यहां आए पर पुलिस ने निकाल दिया। अभ्यर्थियों अरुण बिलाल, भूतेश चंद्र, आनंद मिश्र और आरके साहू ने बताया कि वे अब तक 28 बार ज्ञापन दे चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। शिक्षकों ने सीएम शिवराजसिंह और शिक्षा मंत्री से तुरंत ज्वाइनिंग की मांग की।
गौरतलब है कि प्रदेश में इस समय 30 हजार 594 शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा में चयन होने के बाद से दर-दर भटक रहे हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2018 में निकला था और जनवरी 2019 में परीक्षा आयोजित हुई। इसमें पास हुए अभ्यर्थी के सत्यापन की भी प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन नियुक्ति नहीं दी जा रही है। अनेक अभ्यर्थियों के साथ यहां आए आरके साहू ने बताया कि सारी प्रक्रिया को पूर्ण करवाकर तुरंत ज्वाइनिंग दी जाए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3y6CIxs
via
No comments