heavy rain alert : अगले 24 घंटों में 24 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
![](https://new-img.patrika.com/upload/2021/07/24/rain_alertnew_1_6969751-m.png)
भोपाल. मध्यप्रदेश में मानसून के रफ्तार पकड़ने से बारिश का सिलसिला जारी है। आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के लगभग आधे जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर की वजह से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। आने वाले 24 घंटों में भोपाल और इंदौर संभाग के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। ग्वालियर और रीवा संभाग में अगले तीन दिन तक तेज बारिश होने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ें- RED ALERT अगले 24 घंटों में इन जिलों अति भारी बारिश
![rain_alert1_1.png](https://new-img.patrika.com/upload/2021/07/24/rain_alert1_1_6969751-m.png)
24 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, देवास, आगर, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में अगले चौबीस घंटों में 64.5 मिमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- मेहरबान हुआ मानसून , आने वाले 2 दिनों तक कई जिलों में हो सकती है झमाझम बारिश
![alert_1.jpg](https://new-img.patrika.com/upload/2021/07/24/alert_1_6969751-m.jpg)
सामान्य होने लगा कोटा
मध्यप्रदेश में करीब 22 दिन बाद सक्रिय हुए मानसून के कारण अब बारिश का कोटा सामान्य होने लगा है। हालांकि यह अब भी सामान्य से 16% कम है, लेकिन मौसम विभाग इसे सामान्य बारिश मानता है। मध्यप्रदेश में 23 जुलाई तक 345 मिमी पानी गिर जाना था, लेकिन 290 मिमी पानी गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में पूरे प्रदेश के अच्छी बारिश हुई है। रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, उज्जैन, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की गई है।
देखें वीडियो- जोरदार बारिश से उफान पर आया केदारेश्वर झरना
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ztftxG
via
No comments