2027 में भारत को मिल सकती है पहली महिला CJI, सरकार को भेजी गई 9 नामों की सिफारिश - Web India Live

Breaking News

2027 में भारत को मिल सकती है पहली महिला CJI, सरकार को भेजी गई 9 नामों की सिफारिश

नई दिल्ली। भारत की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। वहीं अब जल्द ही देश को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (India first woman CJI) भी मिल सकती है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम 22 महीने बाद 9 नई नियुक्तियों की सिफारिश भेजी है। जानकारी के अनुसार, चीफ जस्टिस एनवी रमण (CJI NV Ramana) ने 17 अगस्त को सरकार के पास यह नाम भेजे हैं, जिनमें से 3 नाम महिला न्यायाधीशों के हैं। माना जा रहा है कि इन तीन महिला न्यायाधीशों में से एक आने वाले समय में भारत की पहली महिला चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया भी बन सकती है।

बता दें कि सरकार को भेजे गए नामों में कर्नाटक उच्च न्यायालय (एचसी) से न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना का नाम भी शामिल है, जो अब पदोन्नत होने पर 2027 में देश की पहली महिला सीजेआई बन सकती हैं। न्यायमूर्ति नागरत्ना के अलावा, पांच सदस्यीय कॉलेजियम द्वारा चुनी गई अन्य दो महिला न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति हिमा कोहली, तेलंगाना एचसी की मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी, गुजरात एचसी में न्यायाधीश शामिल हैं।

सरकार को कॉलजियम द्वारा भेजे गए बाकी नामों में नामों में जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका (कर्नाटक एचसी के मुख्य न्यायाधीश), विक्रम नाथ (गुजरात एचसी के मुख्य न्यायाधीश), जितेंद्र कुमार माहेश्वरी (सिक्किम एचसी के मुख्य न्यायाधीश) , सीटी रविकुमार (केरल एचसी में न्यायाधीश) और एमएम सुंदरेश (केरल एचसी में न्यायाधीश) शामिल हैं।

अगर सरकार इन सिफारिशों को स्वीकार करती है तो सुप्रीम कोर्ट में सभी मौजूदा खाली पद भर जाएंगे और न्यायधीशों की संख्या 33 हो जाएगी। ये नाम केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेजे जाएंगे, जो समीक्षा के लिए कॉलेजियम को सिफारिशें वापस भेज सकता है, लेकिन अगर कॉलेजियम उन्हें फिर से जमा करता है, तो मंत्रालय को नामों को मंजूरी देनी होगी। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में कॉलेजियम में CJI एनवी रमना, जस्टिस उदय यू ललित, एएम खानविलकर, धनंजय वाई चंद्रचूड़ और एल नागेश्वर राव शामिल हैं।

गौरतलब है कि नवंबर 2019 में सीजेआई के रूप में न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की सेवानिवृत्ति के बाद से, कॉलेजियम ने शीर्ष अदालत में नियुक्तियों के लिए केंद्र सरकार को किसी नाम की सिफारिश नहीं भेजी थी। सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल एक महिला जज जस्टिस इंदिरा बनर्जी हैं। जस्टिस बनर्जी सितंबर 2022 में रिटायर होने वाली हैं। सुप्रीम कोर्ट में अब तक सिर्फ 8 महिला जजों की ही नियुक्ति हुई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3spCoaO

No comments