सभी धर्मों के प्रमुख अनुयायियों ने की अपील वैक्सीन जरूर लगावाएं - Web India Live

Breaking News

सभी धर्मों के प्रमुख अनुयायियों ने की अपील वैक्सीन जरूर लगावाएं

भोपाल. कोरोना से जंग के लिए सरकार के महावैक्सीन अभियान को सफल बनाने और अधिकतम लोगों तक कोरोना से बचाव का कवच पहुंचाने के लिए धर्मों के प्रमुख अनुयायियों ने नागरिकों से अपील की है। इस दिशा में जहां सिंधी समाज के सदस्यों ने भगवान झूलेलाल के भेष में घर-घर जाकर पीले चावल देकर टीका लगवाने की अपील की वहीं सिख समाज के प्रमुख अनुयायियों ने सभी को टीका लगवाने गुरुद्वारा बुलाया।

गुरुद्वारे में भी वैक्सीनेशन
सि ख समाज के परमवीर सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के विरूद्ध महाअभियान चलाया जा रहा है। उसमें सभी वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है वह दूसरा डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने बताया कि 25 और 26 अगस्त को गुरूद्वारा टेकरी साहेब पर भी कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा।

वैक्सीन लगाएं और सुरक्षित रहें
ईसाई समाज के फादर रिचर्ड जेम्स ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क अवश्य लगाएं, दो गज की दूरी भी रखना है और सैनेटाइजर का उपयोग भी करें । शासन द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है । जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह अवश्य वैक्सीन लगवाएं । उन्होंने कहा है कि कोरोना का इलाज वैक्सीन ही है।

कोरोना को भगाने वैक्सीन ही हथियार
गुफा मंदिर के महन्त रामप्रवेश दास ने कहा है कि कोरोना को भगाने के लिए वैक्सीन एक हथियार के रूप में प्रयोग करें, ताकि कोरोना महामारी फिर नहीं फैल सके । डर और हठधर्मिता को छोडकऱ सभी को वैक्सीन लगवाना चाहिए। सरकार द्वारा 25 एवं 26 अगस्त को चलाए जा रहे महावैक्सीनेशन अभियान में अवश्य पहुंचे और वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

भगवान झूलेलाल बनकर बांटे वैक्सीन लगवाने के लिए पीले चावल
सिंधी समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल के चालीहा महोत्सव के समापन के दिन मंगलवार को भगवान झूलेलाल ने स्वयं ही लोगों के घर जाकर उन्हें पीले चावल भेंट किए। चावल भेंट करने का उद्देश्य था लोगों को घर से निकलकर वैक्सीनेशन केन्द्रों पर पहुंचने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का। मंगलवार को ईदगाह हिल्स के घरों में पहुंचकर पीले चावल भेंट करके निवासियों कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि सिंधी कम्युनिटी हॉल ईदगाह हिल्स पर वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज लगेगा। इस अवसर पर पपन रामचंदानी, माया वाधवानी, रवि आंनद ,योगेश मालानी सहित लोगों ने आमजन से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3grrCMI
via

No comments