सुरक्षित सफर कराएंगी जीपीएस-सीसीटीवी से लैस बसें - Web India Live

Breaking News

सुरक्षित सफर कराएंगी जीपीएस-सीसीटीवी से लैस बसें

भोपाल. सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम के तहत शहर में 50 नई मिडी बसों का बेड़ा सड़कों पर उतारा गया है। इन बसों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए जीपीएस प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे एवं पैनिक बटन दबाने जैसे फीचर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बसों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बागसेवनिया रेत बाजार बस डिपो में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी शामिल हुए। कार्यक्रम में 6.48 करोड़ रुपए से बनकर तैयार अहमदपुर वाटर प्लांट का उद्घाटन किया गया। इस वाटर प्लांट से प्रतिदिन 40 एमएलडी वाटर सप्लाई होगी।

18 रूट पर 50 बसों को बढ़ाया
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) अटल मिशन फार रिन्यूवेशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत) योजना के अंतर्गत नगरीय मार्गों पर नई बसें चलाएगा। कुल 300 डीजल बसें दौड़ाई जाएंगी। पहले चरण में 50 बसें मंगलवार से शहर की सड़कों पर उतारी गईं। 18 नए रूट में से 3 एवं 2 पहले के रूट पर बसें चलाई जाएगी।

सीएम ने कहा- बसों पर मेरी नजर
सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े और संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बसों में सुरक्षा प्रणाली की सतत निगरानी की जाएगी। बसों पर मेरी नजर है इसे पूरी तरह से महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पैनिक बटन भी है ताकि यदि महिलाओं व युवतियों के साथ किसी प्रकार का दुव्र्यवहार होता है तो तुरंत कार्रवाई की जा सके। बसों की लाइव लोकेशन भी रहेगी। बसें भोपाल के आसपास 25 किमी की परिधि तक चलाएंगे। कान्हा सैया, हिनोतिया, परवलिया, फंदा आदि जगह भी बसें जाएंगी। इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में भी यह सुविधा शुरू करेंगे।

पेट्रोल-डीजल कांग्रेसियों का प्रोपेगेंडा
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल को महंगा बताना केवल कांग्रेस नेताओं का प्रोपेगेंडा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस के विधायक जनता की सेवा करने नहीं आए, क्योंकि उन्हें कोरोना हो जाता, जबकि भाजपा विधायक हर संकट काल में सेवा करने में लगे रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yhVLnw
via

No comments