केरल में कोरोना केस बढ़ा रहे चिंता, बन सकते हैं तीसरी लहर की वजह - Web India Live

Breaking News

केरल में कोरोना केस बढ़ा रहे चिंता, बन सकते हैं तीसरी लहर की वजह

नई दिल्ली। भारत में लगातार कोरोना की तीसरी लहर (Covid-19 third wave) को लेकर खबरें आ रही हैं। वहीं देश में कोरोना मामलों (covid-19) की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। लगातार चौथे दिन आज 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,083 नए मामले सामने आए वहीं 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले चिंता का सबब बने हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि केरल में हालात ऐसे ही बने रहे तो यह तीसरी लहर का कारण बन सकता है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 95 हजार 30 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 4,37,830 हो गई है। फिलहाल एक्टिव केस (covid-19 active case) की संख्या 3,68,558 है, जो कुल संक्रमितों का 1.13 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 35,840 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए। वहीं अब तक देशभर में कुल 3 करोड़,18 लाख, 88 हजार, 642 लोग इस महामारी को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं।

गौरतलब है कि केरल और महाराष्ट्र अभी भी नए कोविड मामलों में सबसे आगे हैं। आंकड़ों के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटों में 31,265 नए मामले सामने आए और 153 मरीजों की मौत हुई जबकि महाराष्ट्र में 4,831 नए मामलों की पुष्टि हुई और 126 मरीजों को मौत हो गई।

अगर देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 65 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बरकरार है। फिलहाल यह 2.28 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। दैनिक सक्रियता दर भी पिछले 34 दिनों से तीन फीसदी से नीचे 2.57% दर्ज की गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gHbYgc

No comments