शहरों की अवैध कालोनियां वैध होंगीं, बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा - Web India Live

Breaking News

शहरों की अवैध कालोनियां वैध होंगीं, बिल्डरों पर कसेगा शिकंजा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने कहा कि शहरों में जो अवैध कॉलोनियां बन गई है, उन्हें वैध किया जाएगा। लेकिन भविष्य में अवैध कॉलोनी निर्मित न हो, इसके लिए बिल्डरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। उन्हें नियमों का पालन करना ही होगा। वर्ष 2024 तक प्रदेश में सभी गरीब परिवार के सिर पर पक्की छत उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। सभी गरीबों को आयुष्मान योजना के कार्ड देकर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी। प्रदेश के शहरों में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित होंगी। आने वाले समय में 44 हजार करोड़ रुपए शहरों के विकास में लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को नए आवास की सौगात, नए स्वीकृत आवासों का भूमिपजून और आवास निर्माण के लिए किश्त भुगतान के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में प्रदेश के एक लाख 29 हजार 292 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसमें 79 हजार 39 हितग्राहियों को 627 करोड़ की सहायता राशि उनके खाते में अंतरित की गई। योजना के 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवास निर्माण के लिए भूमि-पूजन भी किया गया।
स्व. किशोर दा के नाम पर होगा खण्डवा का सभागार

मुख्यमंत्री खंडवा में 19 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सांस्कृतिक सभागार का लोकार्पण भी किया। वन मंत्री विजय शाह के आग्रह पर उन्होंने इस भव्य सभागार का नाम अमर गायक स्व. किशोर कुमार के नाम पर करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किशोर कुमार के गाए हुए अनेक गाने जीवन में प्रेरणा देते हैं। उन्होंने उनका गाया हुआ गाना ''रुक जाना नहीं तू कहीं हार के'' का मुखड़ा भी गाकर सुनाया। इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह और सांसद वी.डी. शर्मा ने भी किया संबोधित।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mJflqK
via

No comments