लो-फ्लोर व मिडी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी - Web India Live

Breaking News

लो-फ्लोर व मिडी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी

भोपाल. निजी बस ऑपरेटरों की ओर से 25 फीसदी किराया बढ़ाने के बाद अब सिटी ट्रांसपोर्ट सिस्टम की लो फ्लोर एवं मिडी बसों का किराया बढ़ाने की तैयारी है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने लो-फ्लोर और मिडी बसों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव एक बार फिर परिवहन विभाग को भेजा है। प्रस्ताव में 20 फीसद तक बढ़ोतरी की मांग है। यदि लागू हुआ तो एमपी नगर से संत हिरदाराम नगर चिरायु अस्पताल तिराहे तक प्रति यात्री 20 की बजाए 25 रुपए किराया देना होगा। परिवहन विभाग ने प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी मांगी है। बीसीएलएल प्रबंधन का किराया बढ़ाने को लेकर कहना है कि बीते एक साल से डीजल के दामों में 17 रुपए तक बढ़ोतरी हुई है। अब डीजल 98 से 100 रुपए के बीच मिल रहा है। अभी परिवहन विभाग ने किराया बढ़ाने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। यदि किराया बढ़ता है तो आम जनता की जेब पर भार आना तय है। लॉकडाउन के कारण सिटी बसों का संचालन बंद रहा। अनलॉक में 30 फीसद ही यात्री बसों में सफर कर रहे हैं।

वर्ष 2019 में बढ़ा था किराया
बीसीएलएल ने साल 2019-20 में सिटी बसों के किराए में 20 फीसद की बढ़ोतरी की थी। उस समय डीजल 81 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था। अब अनलॉक में 13 मार्गों पर कुल 72 बसों का संचालन होने लगा है। अभी छह मार्गों पर बसों का संचालन नहीं हो रहा है। एमपीनगर से संत हिरदाराम नगर, बैरागढ़ चीचली से करोंद, सलैया से भैंसाखेड़ी, गांधी नगर से मंडीदीप, अवधपुरी से भैंसाखेड़ी मार्ग पर बसों का संचालन बीसीएलएल कर रहा है। आगामी दिनों में बाकी मार्गों पर भी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

शासन की मंजूरी के बाद लागू करेंगे
किराया बढ़ाने का प्रस्ताव है। शासन की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा।
संजय सोनी, प्रवक्ता, बीसीएलएल

बीसीएलएल ने बसों के पास की वैधता अवधि एक माह बढ़ाई

बीसीएलएल की तरफ से चलाई जा रही बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए मासिक स्मार्ट पास एवं मोबाइल पास जारी किये गए थे। लेकिन 12 अप्रैल के बाद लॉकडाउन लागू होने से बसों का संचालन बंद हो गया, जो कि अनलॉक होने के बाद फिर से एक जून से शुरू हुआ। जिन्होंने लॉकडाउन लागू होने के पूर्व (12 मार्च से 11 अप्रैल के बीच) मासिक स्मार्ट पास एवं मोबाइल पास बनवाये हैं, उन यात्रियों की तरफ से लगातार पास/कार्ड में समयावृद्धि की मांग की जा रही थी। ऐसे लोगों की मांग के बाद लॉकडाउन की अवधि में बनवाए गए पास/कार्ड दिनांक 23 अगस्त से 22 सितम्बर तक एक माह के लिए वैध किए जा रहे हैं। कार्यालयीन समय में आईएसबीटी स्थित बीसीएलएल पीओएस में सम्पर्क कर अपने उक्त पास की शेष वैधता में अवधि बढ़वा सकते हैं। इस के लिए यात्री को अपना मूल पास एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mnBkDC
via

No comments