पर्व की रौनक बिखरी बाजारों में, बहनों ने जी भरकर की खरीदारी - Web India Live

Breaking News

पर्व की रौनक बिखरी बाजारों में, बहनों ने जी भरकर की खरीदारी

भोपाल . भाई बहन के पवित्र प्रेम का पर्व रविवार को कई शुभ संयोगों में मनाया जाएगा। तिथि, दिन, ग्रह, नक्षत्र और शुभ योगों के मेल से इस पर्व की शुभता और अधिक बढ़ गई है। इस बार भद्रा सूर्योदय के पहले ही समाप्त हो जाएगी, इसलिए पूरा दिन राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा। इस बार गायत्री शक्तिपीठ की ओर से संकल्प का रक्षाबंधन मनाया जाएगा।

भाई बहन के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षाबंधन का उत्साह शहर में नजर आने लगा है। एक ओर घरों में रक्षाबंधन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, वहीं बाजारों में भी जमकर खरीदारी का सिलसिला चल रहा है। शहर के बाजार गुलजार है और बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। बाजारों में खरीदारी का सिलसिला देर रात तक चल रहा है।

बच्चों को लुभाएं मोटू-पतलू
शहर के बाजारों में बच्चों को लुभाने के लिए कार्टून पैटर्न पर मोटू पतलू, लिटिल कृष्णा, छोटा भीम, सहित कई वैरायटियों की राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसमें है, इसी तरह बड़ों के लिए रेशम की डोर के साथ-साथ अमरीकन डायमंड लगी राखियां भी अधिक पसंद की जा रही है।

सूर्योदय के पहले समाप्त हो जाएगी भद्रा
आ मतौर पर हर साल रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा की स्थिति बन जाती है, लेकिन इस बार भद्रा सूर्योदय के पहले ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए राखी बांधने के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा। भद्रा का दोष नहीं रहेगा। पं. जगदीश शर्मा ने बताया कि राहू काल शाम को 4:30 से 6 बजे तक रहेगा। राहूकाल को छोड़कर पूरा दिन राखी बांधने के लिए श्रेष्ठ रहेगा।

गायत्री शक्तिपीठ: बहने लेंगी भाईयों से संकल्प
गा यत्री शक्तिपीठ की ओर से रक्षाबंधन पर्व संकल्प पर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस बार शक्तिपीठ की ओर से बहनों से अपील की गई है कि वे अपने हाथ से बनी राखी भाइयों को बांधे साथ ही अपने क्षेत्र में रहने वाले नर्सिंग होम, हॉस्पिटल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ को भी यथासंभव राखी बांधने का प्रयास करें। साथ ही रक्षाबंधन पर भाईयों से संकल्प पत्र भराएं, जिसमें व्यसन त्यागने और पौधरोपण करने का संकल्प लिया जाएगा।

बाजारों में लगी भीड़
र क्षाबंधन पर्व के चलते शहर के बाजारों में शनिवार को कपड़ा, राखियां, मिठाई, गिफ्ट सहित अन्य दुकानों पर भारी भीड़ का नजारा दिखाई दिया। लोग रात्रि तक खरीदारी करते नजर आए। न्यू मार्केट में चहल पहल देखी गई और लोग खरीदारी करते रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CZjLPU
via

No comments