बंद रहा सराफा बाजार, कारोबारियों ने किया प्रदर्शन - Web India Live

Breaking News

बंद रहा सराफा बाजार, कारोबारियों ने किया प्रदर्शन

भोपाल.राजधानी के सराफा कारोबारियों ने सोमवार को केन्द्र सरकार द्वारा नए हालमार्क कानून के साथ ही अनिवार्य हालमार्क यूनिक आइडी और उससे जुड़े जटिल नियमों के विरोध में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की। इस दौरान राजधानी में पुराने और नए भोपाल की 700 से अधिक सराफा दुकानें बंद रही। कारोबारियों के साथ सोने-चांदी का काम करने वाले कारीगरों ने भी अपनी दुकानें बंद रखी। कारोबारियों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया। चौक बाजार के सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा रहा तो नए भोपाल के बाजारों की सराफा दुकानें भी बंद रही।

कारोबारियों ने कहा कि एचयूआइडी में प्रत्येक आभूषण का एक विशिष्ट पहचान कोड होता है जिसे आभूषण पर अंकित करना होता है। इसके साथ ही उससे जुड़े और जटिल नियम भी हैं। ज्वेलरी निर्माण के बाद उसे हॉलमार्क कराए जाने से पहले पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना, उसका अलग से हिसाब रखना ऐसे बहुत से प्रावधान हैं, जिनका सराफा व्यापारी काफी समय से विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों ने केन्द्र सरकार को नियमों की जटिलताओं में सुधार के लिए सुझाव भी दिए हैं। भोपाल सराफा महासंघ के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न दौर की बातचीत के बाद भी राह नहीं निकली इसलिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।

रोशनपुरा चौराहे पर किया प्रदर्शन

भोपाल सराफा महासंघ के पदाधिकारी और व्यवसायी दोपहर में रोशनपुरा चौराहा स्थित जवाहर भवन के सामने पहुंचे और वहां धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भोपाल सराफा महासंघ के अध्यक्ष सुशील धनवानी, महामंत्री संजीव गर्ग गांधी ,नरेश अग्रवाल, राजा दादलानी, अनंद सोनी, गोविन्द अग्रवाल, योगेश सोनी आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सोमवार को चौक बाजार के साथ नए भोपाल के विभिन्न बाजारों में स्थित सराफा दुकानें भी बंद रही। अन्य संगठनों ने भी उन्हें समर्थन दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WafrwR
via

No comments