शिक्षक भर्तीः सीएम को राखी बांधने आईं चयनित शिक्षिकाएं, बोलीं- उपहार में दे दो नियुक्ति-पत्र - Web India Live

Breaking News

शिक्षक भर्तीः सीएम को राखी बांधने आईं चयनित शिक्षिकाएं, बोलीं- उपहार में दे दो नियुक्ति-पत्र

 

भोपाल। मध्यप्रदेश के 30 हजार से अधिक चयनित शिक्षकों को अब तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है। वे तीन वर्ष से नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। जबकि डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो गया है, स्कूल खुलने लगे हैं, लेकिन शिक्षकों को ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है। बीजेपी मुख्यालय पर धरने पर बैठे इन शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की, महिलाएं अपने साथ राखी लेकर आईं हैं, साथ ही उन्होंने उठक-बैठक लगाकर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।

 

t1.jpg

अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेशभर के साढ़े तीन हजार से अधिक चयनित शिक्षक बुधवार को राजधानी पहुंचे। भाजपा मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पीली साढ़ी पहने आईं शिक्षिकाएं जल्द नियुक्ति की मांग को लेकर मामा मेरे राखी के बंधन को निभाने की मांग कर रही है। महिलाएं अपने साथ राखी भी लाई हैं। इन शिक्षिकाओं का कहना है कि हम लोग जहां पहले नौकरी करते थे, वहां से नौकरी छूट गई है। लेकिन, सरकारी नौकरी में चयन के बावजूद शिवराज सरकार हमें नियुक्ति नहीं दे रही है। ऐसे में हजारो चयनित शिक्षको के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है। कई लोग खेतों में मजदूरी तक करने को मजबूर हैं। इस बार ठोस आश्वासन लेकर ही हम जाएंगे। इससे पहले भी कई बार प्रदर्शन किया, लेकिन किसी ने भी कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया।

 

गुरुपूर्णिमा पर रोते हुए बोले शिक्षक- सीएम साहब, अब तो दे दो नियुक्ति

 

t3.jpg

महिला शिक्षिकाओं का कहना है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जिन्हें सभी मामा कहते हैं, अब उनसे कोई ठोस आश्वासन के बाद ही उठेंगे। महिलाओं का कहना है कि हम उन्हे राखी बांधेंगे और उपहार में ज्वाइनिंग की मांग करेंगे। इस दौरान महिलाओं ने राखी के बंधन के गाने भी गाए। महिलाओं ने उठक-बैठक लगाकर अपना ध्यान आकर्षित किया। उनका कहना है कि हम शिक्षक सरकार के सामने उठक-बैठक लगा रहे हैं अपनी नियुक्ति की भीख मांग रहे हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इस धरना-प्रदर्शन में प्रदेशभर के करीब साढ़े तीन हजार से अधिक चयनित शिक्षक शामिल हुए हैं।

मध्यप्रदेश / चयनित शिक्षक बोले- दो साल से कर रहे हैं इंतजार, ज्वाइनिंग कब देगी सरकार

cm.png

 

इससे पहले भी हुआ प्रदर्शन

22 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चयनित शिक्षक संघ ने मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। इसके बाद कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर जल्द नियुक्ति देने की मांग की। लेकिन, सरकार की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। 5 फरवरी को भी चयनित शिक्षकों का बड़ा आंदोलन किया। इसमें सभी जिलों में शिक्षकों ने अपने-अपने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जल्द ज्वाइनिंग की मांग की। लेकिन, किसी ने भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया।

इसके बाद गुरुपूर्णिमा के दिन भी हजारों शिक्षक भोपाल पहुचे और सड़क पर धरने पर बैठ गए। उस समय भी उन्हें भाजपा कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने आश्वासन देकर चलता कर दिया था।

 

30 हजार चयनित शिक्षकों का बड़ा आंदोलन 5 फरवरी को, मुख्यमंत्री को याद दिलाएंगे वादा

cm2.png

 

तीन वर्ष से अटकी है प्रक्रिया

  • सितंबर 2018 में स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की कुल 30 हजार 594 पदों पर पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया था।
  • परीक्षा दिसंबर 2018 में होनी थी, लेकिन विधानसभा चुनाव आ जाने के कारण मार्च 2019 हो सकी। परीक्षा का रिजल्ट भी ऐसे समय में आया जब मई 2019 में लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लग गई।
  • अंत में अक्टूबर तक परिणाम जारी हो सके। इस लेटलतीफी के कारण इन्हें हाईकोर्ट में रिट पिटीशन तक दायर करनी पड़ी।
  • परिणाम घोषित होने के बाद भर्ती का विज्ञापन और विषयवार पद जारी किए जाने में भी तीन माह लगा दिए गए। फिर लाकडाउन के चलते प्रक्रिया प्रक्रिया रोक दी गई।
  • जून 2020 में फिर सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई, अभ्यर्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत थी, लेकिन अचानक परिवहन साधन न होने का कारण बताकर सत्यापन प्रक्रिया को रोक दिया गया। तभी से यह पूरा मामला ठंडे बस्ते में है।
  • शिवराज सरकार के जिम्मेदार अधिकारी कहते हैं कि नियमों में कुछ परिवर्तन करने के बाद दस्तावेजों का सत्यापन शुरू करेंगे, लेकिन इस पर कोई कदम उठाए जाते नजर नहीं आ रहे हैं।

मध्य प्रदेश में चयनित 30 हजार शिक्षकों की सरकारी पदों पर होने वाली है नियुक्ति, जल्द खुशखबरी देंगे शिवराज
OBC वर्ग को 27% आरक्षण मिले, कोर्ट में आवेदन देगी शिवराज सरकार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3D6va0D
via

No comments