खण्डवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा में थम गया चुनाव प्रचार - Web India Live

Breaking News

खण्डवा लोकसभा, पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा में थम गया चुनाव प्रचार

भोपाल। प्रदेश की खण्डवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, रैगांव, जोबट विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र में बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। अब प्रत्याशी मतदाताओं से घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा। मतदान के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन अनिवार्य होगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किए हैं।

चुनाव आयोग के निर्देश पर इन विधानसभाओं और लोकसभा सीट से लगी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं मतदान के पहले शराब, कपड़े, उपहार सहित प्रलोभन वाली अन्य सामग्री का वितरण न हो सके, इसके लिए चुनाव प्रेक्षक और प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए है। बाहरी लोगों को क्षेत्र छोडऩे के लिए कहा जा रहा है। इन लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।

चुनाव के दौरान 416.72 लाख जब्त -
राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक उप उप चुनाव में व्यय निगरानी के लिए अंतर्गत 416.72 लाख रुपए नगद जब्त कर कार्यवाही की गई है। आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा 39914.5 बल्क लीटर शराब एवं 223278 बल्क लीटर मादक पदार्थ जब्त किया गया। इसकी कीमत 181.79 लाख रुपए है। इसके अलावा अफीम गांजा की भी जब्ती की गई।

कहां कितने मतदाता -
खण्डवा लोकसभा - 1968805
पृथ्वीपुर विधानसभा - 198542
रैगांव विधानसभा - 207443
जोबट विधानसभा - 275214



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nCIpim
via

No comments