टीकरी बॉर्डर के बाद अब गाज़ीपुर बॉर्डर खोलने की तैयारी शुरू, बैरिकेडिंग हटाने का काम हुआ शुरू - Web India Live

Breaking News

टीकरी बॉर्डर के बाद अब गाज़ीपुर बॉर्डर खोलने की तैयारी शुरू, बैरिकेडिंग हटाने का काम हुआ शुरू

नई दिल्ली। पिछले 11 महीने से चल रहे किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली से लगी कुछ बॉर्डर्स भी 11 महीने से बंद हैं। पर हाल ही में इन बॉर्डर्स को खोलने की कोशिशें शुरू हो चुकी हैं। गुरूवार को जहां टीकरी बॉर्डर खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई जिसे आज शाम तक पूरा करते हुए खोला जा सकता है, वहीं दूसरी तरफ अब ग़ाज़ीपुर बॉर्डर को खोलकर रास्ता साफ़ करने का काम भी आज शुक्रवार 29 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है।

बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू

ग़ाज़ीपुर बॉर्डर को खोलने के लिए बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग को हटाने का काम आज शुक्रवार 29 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है। सुबह मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने यहां से बैरिकेडिंग और पत्थर हटाने का काम शुरू कर दिया है।

screenshot_2021-10-29_ghazipur_border.png

यह भी पढ़े - 11 महीने से किसान आंदोलन की वजह से बंद टीकरी बॉर्डर खुल सकती है आज शाम तक

बॉर्डर खोलने की कार्यवाही के मिले आदेश

आज शुक्रवार सुबह ग़ाज़ीपुर बॉर्डर को खोलने के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस ने इसके लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी दौरान दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बातचीत में बताया कि उन्हें इस काम के लिए आदेश मिल चुके हैं। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया की इन्हीं आदेशों के अनुसार बॉर्डर खोलने की कार्यवाही शुरू की गई है और जल्द ही ग़ाज़ीपुर बॉर्डर को खोलकर यातायात की सुविधा फिर से शुरू कर दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZvFUpZ

No comments