शादी समारोह से जेवरात और नोटों से भरा बैग ले उड़े चोर - Web India Live

Breaking News

शादी समारोह से जेवरात और नोटों से भरा बैग ले उड़े चोर

भोपाल. शादियों की सीजन की शुरुआत के साथ समारोहों में चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। कोहेफिजा इलाके में पिछले दिनों चोर एक शादी-समारोह से जेवरात और नोटों से भरा बैग चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि, गौतम नगर इलाके के आरिफ नगर निवासी दानिश अली (27) पुत्र अशरफ अली, नगर निगम में कार्यरत हैं। दानिश अली की शादी का समारोह 18 अक्टूबर को लालघाटी चौराहे के पास लॉयन सिटी मैरिज गार्डन में हुआ था। रात 11.30 बजे फोटो सेशन के दौरान किसी ने गिफ्ट में मिले लिफाफों और जेवरातों का बैग गायब कर दिया।

फोटो खिंचाने के दौरान हुआ चोरी

फोटो के दौरान रात को दानिश की माँ अफरोज स्टेज पर फोटो खिंचवाने पहुंची तो उन्होंने अपना बैठ स्टेज के सामने लगे सोफे पर रख दिया। कुछ देर बाद वे वापस आईं तो बैग गायब था। बैग में सोने के इयर रिंग, 65 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान रखा हुआ था। वारदात के बाद शादी की रस्मों में व्यस्त होने के चलते वे रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सके, इसके बाद बुधवार को थाने पहुंचकर उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3118b8m
via

No comments