पंजाब में बोले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, अब किसानों को आत्महत्या नहीं करने देंगे
नई दिल्ली। अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनावी तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां मैदान में हैं और मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिनों के दौरे पर पंजाब पहुंचे हैं। इस दौरान एक कार्यक्रम में दिल्ली सीएम ने कहा कि अब मैं पंजाब के किसानों को आत्महत्या करने नहीं दूंगा।
पंजाब में किसान नहीं करेंगे आत्महत्या
दरअसल, अरविंद केजरीवाल मानसा में किसानों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया। दिल्ली सीएम ने कहा कि मैं जानता हूं कि बारिश, ओलावृष्टि के चलते पंजाब के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। ऐसे में अगर पंजाब की चन्नी सरकार आपकी मदद नहीं कर रही तो आपको आत्महत्या जैसा कोई गलत कदम उठाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि ऐसी स्थिति में हम आपकी मदद करेंगे।
केजरीवाल ने दिया दिल्ली का उदाहरण
अरविंद केजरीवार ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनते ही 30 अप्रैल 2022 तक हर किसान के खाते में मदद की राशि पहुंच जाएगी। उन्होंने साफ किया कि हमारी सरकार सिर्फ किसानों ही नहीं बल्कि खेत मजदूर को भी मुआवजा देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो वादा करती है उसे पूरा करके भी दिखाती है, इसके लिए दिल्ली का उदाहरण आपके पास है।
गौरतलब है कि इस बार पंजाब में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के ऐलानों के साथ ही उनका पंजाब तक पहुंचने का सफर भी चर्चा में है। बता दें कि दिल्ली सीएम इस बार आम आदमी की तरह ट्रेन से पंजाब पहुंचे हैं। वहीं रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें ट्रेन में देखा तो हैरान रह गए। अब सोशल मीडिया पर लोग इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CpnJRj
No comments