कमलनाथ का पलटवार, बोले शिवराज जी यह आपकी संभावित हार की बौखलाहट है - Web India Live

Breaking News

कमलनाथ का पलटवार, बोले शिवराज जी यह आपकी संभावित हार की बौखलाहट है

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं।

कमलनाथ ने कहा कि कितना हास्यादपद है कि केंद्र से लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज कांग्रेस के लोगों पर आरोप लगा रहे है कि वो मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं, हमारे पोलिंग एजेंटों को डरा धमका रहे हैं, लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं, पैसे व शराब बांट रहे हैं, अधिकारी-कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं। यह सब सच्चाई तो आपकी पार्टी की है। यह सारे आरोप तो हम पिछले कई दिनों से आप की पार्टी पर लगा रहे हैं। पृथ्वीपुर सहित सभी चुनावी क्षेत्रों में आप की पार्टी के लोगों ने जमकर आचार संहिता व नियमों का मखौल उड़ाया, सरकारी मशीनरी व प्रशासन का दुरुपयोग किया। इसके कई प्रमाण भी सामने आए हैं। ख़ुद पृथ्वीपुर क्षेत्र के भाजपा नेताओं के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो खुलेआम बूथ लूटने, साथ नहीं देने वालों को झूठा अंदर कराने की और ऊपर के निर्देशों का हवाला देकर जीतने के लिये कुछ भी करने की बात कर रहे है और आप आरोप हम पर लगा रहे हैं। आज भी सभी चुनावी क्षेत्रों में भाजपा के लोगों ने जमकर फजऱ़्ी मतदान किया है, मृतक लोगों के नाम पर वोट डाले गये है।

चारो उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा के लोग इसी प्रकार के कृत्य कर रहे हैं लेकिन लोकतंत्र और प्रजातंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत होती है। भाजपा कितने भी हथकंडे अपना लें, कितना भी सत्ता का दुरुपयोग कर लें लेकिन जीत सच की होगी, जीत कांग्रेस की ही होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3musBit
via

No comments